Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

क्लार्क की कप्तानी में ‘बैगी ग्रीन कल्चर’ नहीं दिखा : बुचनान

Published

on

Loading

सिडनी। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क की आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कोच जॉन बुचनान ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि क्लार्क की कप्तानी में ‘बैगी ग्रीन कल्चर’ की छाप कहीं देखने को नहीं मिली। 34 साल के क्लार्क ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच बुरी तरह से हारने के बाद पांचवें टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी।

जब से क्लार्क ने अपने संन्यास की घोषणा की है तब से उनका करियर आलोचकों और पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर आ गया है। बुचनान उनमें से एक हैं। बुचनान ने ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, “स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोटिंग और अन्य क्रिकेटरों ने वास्तव में बैगी ग्रीन कल्चर को विशिष्ट रूप से बरकरार रखने की एक अच्छी कोशिश की, लेकिन मैंने महसूस किया कि माइकल की कप्तानी में यह खतरे में रही, और कुछ हद तक गायब भी हो गई। जिससे मुझे निराशा हुई है।”

62 साल के बुचनान ने ये भी कहा कि क्लार्क टीम के कल्चर में फिट होने में नाकाम रहे। बुचनान ने कहा, “मुझे याद है जब मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर उसके साथ बैठकर समझाया करते थे कि उनका उद्देश्य क्या हासिल करना है।” बुचनान की ही तरह पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज हेडन ने भी क्लार्क की आलोचना की। हेडन ने कहा कि अपने करियर की शुरुआत में क्लार्क की साथी खिलाड़ियों से कम बनती थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एंड्रयू सायमंड्स की भी क्लार्क से नहीं बनती थी। उन्होंने कहा कि क्लार्क पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की तरह एक प्राकृतिक लीडर नहीं थे।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending