Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बैठक बहुत बढ़िया रही ममता दी : केजरीवाल

Published

on

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक को बहुत बढ़िया करार दिया। तृणमूल कांग्रेस की नेता के साथ मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा ममता दी। गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।”

यह बैठक तृणमूल सांसद व ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के आवास पर हुई।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने यह भी कहा कि आप की ओर से 22 सितंबर को आयोजित सहकारी संघवाद पर संNew Delhi: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee being welcomed by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal at his residence in New Delhi, on Aug 11, 2015. Also seen Trinamool MP Derek O'Brien. (Photo: IANS)गोष्ठी में वह ममता के शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। ममता ने इसमें शामिल होने पर सहमति जताई है।

ममता ने कहा, “घरेलू वातावरण में उनकी मेजबानी करना अच्छा लगा।” उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को उन्होंने कोलकाता दौरे पर बुलाया है।

ममता कई मुद्दों पर केजरीवाल सरकार के केंद्र सरकार के साथ टकराव का समर्थन कर चुकी हैं।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending