मुख्य समाचार
भारतवंशी चिकित्सक राहुल गुप्ता पश्चिम वर्जीनिया के स्वास्थ्य ब्यूरो प्रमुख
वाशिंगटन| भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक डॉ. राहुल गुप्ता एक जनवरी से पश्चिम वर्जीनिया के सार्वजनिक स्वास्थ्य ब्यूरो का नेतृत्व करेंगे। डॉ. गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से चिकित्सा की डिग्री हासिल की है। पश्चिम वर्जीनिया के स्वास्थ्य विभाग एवं और मानव संसाधन कैबिनेट मंत्री कारिन एल. बाउलिंग ने गुरुवार को डॉ. गुप्ता की सार्वजनिक स्वास्थ्य ब्यूरो के आयुक्त एवं राज्य स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर नियुक्ति की घोषणा की।
डॉ. गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस से एमडी किया है। उन्होंने युनिवर्सिटी ऑफ अलबामा-बर्मिघम से मास्टर्स की डिग्री ली है। वह 1999 से अमेरिकन बोर्ड ऑफ इंटरनल मेडिसिन से प्रमाणित हैं।
डॉ. गुप्ता 31 दिसंबर को त्यागपत्र दे रहे डॉ. लेतीतिया ई. टायर्नी की जगह लेंगे। टायर्नी नियुक्ति के महज 13 महीनों बाद ही त्याग पत्र दे रहे हैं।
बाउलिंग ने कहा, “डॉ. गुप्ता एक सम्मानित और स्थापित सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवर हैं।”
उन्होंने कहा, “उनका अनुभव और ज्ञान डीएचएचआर को लाभ पहुंचाएगा।”
गुप्ता वर्ष 2009 से कानाहा-चार्लेस्टॉन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी निदेशक एवं स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं।
उन्होंने पुतनाम काउंटी स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी निदेशक एवं स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर भी काम किया है।
डॉ. गुप्ता ने कहा, “मंत्री बाउलिंग द्वारा इस पद पर मेरी नियुक्ति किए जाने से मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “हमारे राज्य के पेशेवरों और साथियों के साथ काम करते हुए मैं पश्चिम वर्जीनिया के लोगों की मदद करने और सकारात्मक एवं स्थाई स्वास्थ्य परिणाम पाने की उम्मीद करता हूं।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा