Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IISC बैंगलोर और IIT दिल्ली ने बनाई जगह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दुनिया के 200 सर्वाधिक प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में जगह बनाने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को भारतीय विज्ञान संस्थान-बैंगलोर (आईआईएससी-बी) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी-डी) को बधाई दी। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इन दोनों संस्थानों को जगह मिली है।

राष्ट्रपति ने आईआईएससी-बी के निदेशक अनुराग कुमार और आईआईटी-डी के निदेशक क्षितिज गुप्ता को अलग-अलग भेजे संदेश में कहा है, “मुझे खुशी है कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2015-16 में आईआईएससी बैंगलोर और आईआईटी दिल्ली को क्रमश: 147वां और 179वां स्थान हासिल हुआ है। इस शानदार उपलब्धि के लिए मेरी दिली बधाई स्वीकार करें।”

मुखर्जी ने एक बयान में कहा, “भारत के पास बेहतरीन और जन्मजात प्रतिभा है। इसके संस्थानों के पास सर्वश्रेष्ठ होने का सामथ्र्य है बशर्ते वे गुणवत्ता को उन्नत करने का काम अपने हाथ में लें।” राष्ट्रपति ने कहा, “उच्च वरीयता न केवल शैक्षिक समुदाय को हौसला देती है बल्कि इससे विकास और छात्रों की नौकरी की संभावनाओं को नया आयाम मिल जाता है।” मुखर्जी ने कहा, “इसकी वजह से गुणवत्ता को निरंतर बढ़ाते रहने का एक मानदंड मिल जाता है। मुझे उम्मीद है कि आप, अपनी फैकल्टी और स्टाफ के साथ हमारे शैक्षिक संस्थानों को विश्व में अगुआ बनाने के लिए काम करते रहेंगे।”

नेशनल

दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे

Published

on

Loading

नागपुर। नागपुर पुलिस ने बंटी-बबली जोड़ी को गिरफ्तार किया है। ये कंप्यूटर वर्क की दुकान खोलने के बहाने लगभग 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार हो गए। दिल्ली के रहवासी बंटी-बबली को नागपुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया और नागपुर लेकर आई। आरोपी पवन कुमार और अनीता शर्मा के खिलाफ देश के कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। यह दोनों मित्र है, जो कई वर्षों से ठगी में लिप्त हैं।

पहले लिए 18 पुराने लैपटॉप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने नागपुर के बजाज नगर में किराए का मकान लिया। इसके बाद किराए पर दुकान लिया। इन लोगों ने एक बिजनेसमैन से पहले 18 पुराने लैपटॉप लिए और फिर 28 नए लैपटॉप ऑर्डर किए। उन्होंने व्यवसायी को तत्काल भुगतान का वादा किया और चले गए। तत्काल भुगतान का वादा करने के बाद भी आरोपियों ने रुपए नहीं दिए।

DCP लोहीत मतानी ने बताया कि,

लैपटॉप मिलने के बाद तुरंत ये लोग फरार हो गए। इन दोनों आरोपियों ने लैपटॉप के डीलर से कहा कि अगले दिन पैसे का भुगतान कर देंगे। लैपटॉप डीलर को दोनों ने बताया था कि यहां पर यह कंपनी चालू करने जा रहे हैं, इसके लिए नए लैपटॉप की जरूरत है। पुलिस ने अब तक सिर्फ 6 लैपटॉप जप्त किया है। इन लोगों ने अलग-अलग लोगों को लैपटॉप बेच दिए हैं। पुलिस अब उन जगहों पर जाकर बाकी लैपटॉप जप्त करेगी।

 

Continue Reading

Trending