मुख्य समाचार
ब्रजवासियों के लिए वरदान साबित होगा जगदगुरु कृपालु चिकित्सालय: संतोष गंगवार
वृन्दावन। मानव सेवा को समर्पित संस्था जगदगुरु कृपालु परिषत ने आज अपना तीसरा अस्पताल भगवान कृष्ण की भूमि वृन्दावन में आम लोगों को समर्पित कर दिया । जगदगुरु कृपालु चिकित्सालय वृन्दावन का उद्घाटन केन्द्रीय वस्त्र एवं संसदीय कार्य मंत्री संतोष गंगवार तथा जगदगुरु कृपालु परिषत की तीनों अध्यक्षाओं सुश्री डा.विशाखा त्रिपाठी, डा.श्यामा त्रिपाठी और डा.कृष्णा त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलन और फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चिकित्सक, परिषत के प्रतिनिधि और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
उद्घाटन समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि इस चिकित्सालय के आरंभ होने से बृजवासियों को काफी फायदा होगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा ‘मानव सेवा के क्षेत्र में यह एक बेहतरीन उदाहरण है। जगदगुरु कृपालु चिकित्सालय वृन्दावन के द्वारा उन सभी लोगों का इलाज किया जा सकेगा जो आर्थिक तंगी के कारण उचित इलाज से वंचित रह जाते हैं । यह अस्पताल ब्रजवासियों के लिए वरदान साबित होगा’ ।
इस अवसर पर मौजूद जगदगुरु कृपालु परिषत की अध्यक्ष डा.विशाखा त्रिपाठी ने कहा कि जगदगुरु कृपालु जी महाराज की दिव्य प्रेरणा से अस्पताल का कार्य पूरा हुआ है । विशाखा ने कहा कि ‘मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। श्री महाराज जी की प्रेरणा से स्थापित इस चिकित्सालय द्वारा पूर्णतया निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि बृज क्षेत्र के हर गरीब तक इसकी पहुंच हो’।
जगदगुरु कृपालु चिकित्सालय वृन्दावन की आधारशिला 20 फरवरी 2008 में जगदगुरु कृपालु जी महाराज द्वारा रखी गई थी। आज यह सौ बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चिकित्सालय बन चुका है। जगदगुरु कृपालु चिकित्सालय वृन्दावन द्वारा परामर्श, इलाज और दवाईयां पूर्णतया निःशुल्क दी जाएंगीं। अस्पताल में सामान्य औषधि, सामान्य शल्य चिकित्सा, इ.एन.टी., नेत्र, दन्त चिकित्सा, चर्मरोग, स्त्रीरोग के साथ-साथ फिजियोथेरेपी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं होम्योपैथी विभाग के द्वारा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ।
जगदगुरु कृपालु परिषत के प्रतिनिधि सी.ए. राम पुरी ने कहा ‘जगदगुरु कृपालु चिकित्सालय वृन्दावन में रेडियोलौजी, एक्स रे तथा अलट्रासाउण्ड जैसे सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। गरीबों और जरुरतमन्दों के लिए चिकित्सालय के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगें। जगदगुरु कृपालु जी महाराज की इच्छा के अनुरुप यह अस्पताल पूरी तरह से मानव सेवा को समर्पित रहेगा।’
जगदगुरु कृपालु परिषत द्वारा पहले से ही कुण्डा के मनगढ़ में 2003 से तथा बरसाना में 2007 से दो पूर्णतया निःशुल्क अत्याधुनिक अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है जिसके द्वारा प्रतिदिन हजारों की संख्या में गरीबों की सेवा की जा रही है । जगदगुरु कृपालु चिकित्सालय वृन्दावन के लोकार्पण के साथ ही जगदगुरु कृपालु परिषत मानव सेवा के क्षेत्र में एक नई सफलता हासिल की है।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज