Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

धर्मशाला टी-20 : आज भिड़ेंगे भारत और द. अफ्रीका

Published

on

धर्मशाला टी-20, आज भिड़ेंगे, भारत और द. अफ्रीका, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ

Loading

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)| भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें 72 दिनों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) मैदान पर होने वाले पहले टी-20 मुकाबले के साथ करेंगे। इस लम्बी सीरीज में तीन टी-20, पांच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं। टी-20 और एकदिवसीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों में है जबकि टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे। धौनी के नेतृत्व में भारतीय टीम पहले टी-20 मैच में जीत के साथ इस लंबी सीरीज का आगाज करना चाहेगी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत-ए के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टी-20 अभ्यास मैच में हार के साथ दौरे की शुरुआत करनी पडी है, हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वे इस प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहेंगे। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। टी-20 श्रृंखला के लिए धौनी तीन महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। यह श्रृंखला युवा खिलाड़ियों अक्षर पटेल, श्रीनाथ अरविंद और अंबाती रायडू के लिए काफी अहम होगी।

भारतीय बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे पर होगी। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। इमरान ताहिर भारत की स्पिन के अनुकूल पिचों पर दक्षिण अफ्रीका के मुख्य हथियार होंगे। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन फिरकी गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि मोहित शर्मा के साथ तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद राष्ट्रीय टीम में पदार्पण के मौके को सही साबित करना चाहेंगे।

टीमें (संभावित)-

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, श्रीनाथ अरविंद।

दक्षिण अफ्रीका : फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मर्चेट डी लैंज, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडी ली, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबाडा, एल्बी मोर्केल, खाया जोंडो।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending