मुख्य समाचार
दादरी कांड : महेश शर्मा, ओवैसी पीड़ित परिवार से मिले
नई दिल्ली| केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता महेश शर्मा और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगे ग्रेटर नोएडा के दादरी में कथित रूप से गोमांस खाने पर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिए गए एक व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की। भाजपा नेता शर्मा ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा, “यह महज एक हादसा था। यह प्रायोजित नहीं था।”
उन्होंने कहा, “मैं अखलाक की मां और अन्य परिजनों से मिला हूं। यह एक बहुत दुखद घटना है। ऐसी घटनाएं हमारे समाज पर बदनुमा काले धब्बे की तरह हैं और हमारी गंगा-जमुनी तहजीब के भी खिलाफ हैं।” यह घटना गौतमबुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले गांव में हुई। शर्मा इस क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं। उन्होंने कहा, “ऐसी घटना पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।” उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे के बिसरा गांव में सोमवार रात 50 साल के मोहम्मद अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि उन्होंने अपने घर में गोहत्या की थी।
एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने अखलाक के परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा, “आप किसी के घर में जबरन घुस कर और परिवार के प्रत्येक सदस्य पर हमला नहीं कर सकते। इस गुनाह के दोषियों को हत्या के मामले में अधिकतम सजा मिलनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री कम से कम एक ट्वीट के जरिए इस घटना की निंदा करेंगे।” ओवैसी ने कहा, “यह दुखद है कि संविधान की शपथ लेने वाले मंत्री महेश शर्मा इसे एक दुर्घटना बताते हैं। यह कोई दुर्घटना नहीं है। यह एक पूर्व-नियोजित हत्या है।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
ऑफ़बीट3 days ago
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई