Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भदोही में दिखेगी ‘अक्षरधाम’ की झलक

Published

on

Loading

भदोही (यूपी)। शारदीय नवरात्र में आकर्षक पूजा पंडाल देखने को दर्शक उमड़ पड़ते हैं। परंपरा को निभाते हुए गोपीगंज के मिर्जापुर रोड पर स्थापित सिंह वाहनी श्रृंगार समिति की ओर से तैयार होने वाले पूजा पंडाल की पूर्वाचल में खास अहमियत है। समिति की ओर से हर साल एक नए धार्मिक स्थल के नाम पर पूजा पंडाल तैयार किया जाता है। इस बार यहां का पंडाल दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर जैसा दिखेगा।

अब तक कई देसी और विदेशी मंदिरों के मॉडल तैयार किए जा चुके हैं। जिले में इस तरह का कोई और पंडाल नहीं बनाया जाता। इस बार मां के भक्तों को नवरात्र में स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। पंडाल निर्माण पर पूजा समिति 25 लाख रुपये खर्च करेगी। विशाल पंडाल का निर्माण करने पश्चिम बंगाल से आए कारीगर और मूर्तिकार एक माह पहले से इस काम में जुट गए हैं। समिति का कहना है कि यह पूजा पंडाल अपने आप में अद्वितीय होगा।

समिति पूरे नौ दिन पूजा का आयोजन करती है। इस बार पूजा का आयोजन 19 अक्टूबर से 26 तक किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक उदयभान सिंह उर्फ डाक्टर सिंह ने बताया कि भदोही में पूजा पंडाल के रूप में स्वामी नारायण मंदिर की प्रतिकृति बनाई जा रही है। इस विशाल पंडाल के निर्माण में 12 ट्रक बांस, पांच ट्रक लकड़ी 10 हजार मीटर कपड़ा और दूसरी कई तरह की सामग्री का उपयोग हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यह पूरे पूर्वाचल में अपने तरीके का अनोखा पूजा पंडाल होगा, जो डेढ़ माह में तैयार होगा।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending