मुख्य समाचार
बीफ पार्टी देने वाले निर्दलीय विधायक को भाजपा विधायकों ने पीटा
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को गोमांस पार्टी आयोजित करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायकों ने निर्दलीय विधायक से हाथापाई की, जिसके कारण नाराज होकर पूरा विपक्ष सदन से बर्हिगमन कर गया। बाद में राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने घटना के लिए माफी मांगी, जिसके बाद विपक्ष सदन की कार्यवाही में शामिल हुआ। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में सदन में निर्दलीय विधायक के साथ हुई मारपीट को लेकर माफी नहीं मांगी थी, जिससे पूरा विपक्ष नाराज था। बाद में उन्होंने घटना के लिए माफी मांगी।
उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि जो कुछ भी हुआ, दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने पहले ही इसकी निंदा की है। मुझे इसका दुख है।” निर्मल सिंह के लिए माफी मांगने के बाद राज्य के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री सैय्यद बशरत बुखारी के समझाने-बुझाने पर विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस के विधायक तथा निर्दलीय विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए तैयार हुए।
गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर में सत्तारूढ़ भाजपा के दो विधायकों ने गोमांस पार्टी आयोजित करने को लेकर गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद के साथ हाथापाई शुरू कर दी। विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता अभी अपनी सीट पर बैठे भी नहीं थे कि भाजपा विधायक गगन भगत और राजीव शर्मा निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद पर झपट पड़े और उनसे हाथापाई शुरू कर दी।
इंजीनियर राशिद को बचाने के लिए राज्य में विपक्षी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के विधायकों को बीच में आना पड़ा। विपक्ष के नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज सदन में जो कुछ भी हुआ, वह चौंकाने वाला है। उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं अब भी यह पूरी तरह से समझने में असमर्थ हूं कि आज (गुरुवार) सदन में क्या हुआ? अध्यक्ष सदन का संरक्षक होता है, लेकिन हम यह जानना चाहते हैं कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री का क्या कहना है।”
उमर ने कहा कि इंजीनियर राशिद ने जो कुछ भी किया, उससे भाजपा को उन पर इस तरह का हमला करने का अधिकार नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा, “हम अन्य समुदायों की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इस तरह के मामलों को सुलझाने के लिए हिंसा का सहारा ले।” उन्होंने कहा, “मेरे धर्म में शराब पीना मना है। सूअर का मांस खाने की भी मनाही है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जो भी इनका सेवन करते हैं, मैं उन पर हमला कर दूं।”
मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने विधायक के ऊपर हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, “सदन संसदीय आचरण के उच्च मूल्यों का पालन करता है, यहां जो कुछ भी हुआ है, वह निंदनीय है और मैं इसकी भर्त्सना करता हूं।”
वहीं, राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि सदन में जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और वह इसकी निंदा करते हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इंजीनियर राशिद ने एक दिन पहले जो किया वह भी निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण था।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम