मुख्य समाचार
पिताजी के इलाज में कोताही बरती गई थी : विजय
पटना| पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के पुत्र विजय कुमार मिश्र आज भी उस हादसे को भूल नहीं पाए हैं, जिसने उनके पिता को उनसे छीन लिया था। आज भी उस हादसे को लेकर उनकी आंखें भर आती हैं। मिश्र की हत्या के मामले में फैसला आने में करीब चार दशक का लंबा समय लगा है। वैसे भी इस फैसले से पीड़ित के परिजन खुश नहीं हैं।
उनके पुत्र विजय ने इस फैसले पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि अगर दोषियों को सजा मिलती है, तो वे उनके परिवार के लोगों से माफी मांगेंगे।
मिश्र ने साथ एक विशेष बातचीत में कहा, “पिताजी बम से नहीं मारे गए, उनके इलाज में कोताही बरती गई। घटना समस्तीपुर में हुई और उन्हें दरभंगा न ले जाकर पटना के दानापुर के एक अस्पताल ले जाया गया। यही नहीं, इस अस्पताल में डेढ़-दो घंटे उनसे पूर्व में चल रही दवा के नाम पूछने में गुजार दिए गए।”
उस हादसे की चर्चा प्रारंभ होने के साथ ही उनका दर्द छलक कर बाहर आ जाता है। वह बताते हैं कि हादसे की जानकारी उन्हें उनके बहनोई ने सबसे पहले दी थी।
वह कहते हैं कि घटना के बाद ट्रेन से पिताजी को दानापुर लाया गया था और जब इलाज के दौरान उन्हें एक्स-रे के लिए ले जाया जा रहा था तब उन्होंने कहा था, “मुझे कुछ नहीं हुआ है। जगन्नाथ (पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र) को बहुत चोट लगी है। तुम लोग उनके पास जाओ। उस समय वह एकदम ठीक थे।”
उस पुरानी यादों में खोए विजय कहते हैं कि एक रेल मंत्री की हत्या के मामले में फैसला आने में चार दशक का समय लग जा रहा हो, तो समझा जा सकता है कि आखिर इसके पीछे कुछ न कुछ तो जरूर है।
विजय अपने पिताजी को घायल स्थिति में उनके पटना लाने पर भी सवाल खड़ा करते हैं। वह कहते हैं, “हादसे की जगह समस्तीपुर से कुछ दूरी पर दरभंगा है, जहां उस समय मशहूर चिकित्सक डॉ़ नवाब थे। घटना के समय दरभंगा के पुलिस उपमहानिरीक्षक बीरेन्द्र प्रसाद भी घायल हुए थे, उस समय उन्हें दरभंगा डॉ़ नवाब के पास ले जाया गया था, परंतु पिताजी को पटना ले जाया गया।”
वह कहते हैं कि मुझे इस प्रश्न का जवाब आज तक नहीं मिल पाया है कि आखिर उन्हें पटना इलाज के लिए क्यों ले जाया गया।
विजय कहते हैं, “इस फैसले से कोई और संतुष्ट हो सकता है, परंतु मैं संतुष्ट नहीं हूं। आखिर 39 वर्ष बाद आए किसी फैसले से कोई कैसे संतुष्ट हो सकता है?”
उन्होंने फैसले पर भी सवाल खड़े किया और कहा, “मैंने भी इस मामले में गवाही दी है। मेरे विचार से इस मामले में आनंदमार्गियों का कोई हाथ नहीं हो सकता। आखिर उनकी (ललित बाबू) हत्या से उनको क्या फायदा था?”
उन्होंने कहा, “न्यायालय ने जिसे दोषी करार दिया है, वे निर्दोष हैं। यह मैं पहले भी कहता था और आगे भी कहूंगा।”
बकौल विजय, “इस फैसले से उनको न्याय नहीं मिला है। अगर दोषियों को सजा मिलती है, तो वह उनके परिवार के लोगों से माफी मांगेंगे।”
उल्लेखनीय है कि दो जनवरी, 1975 को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक रेललाइन के उद्घाटन समारोह के दौरान बम विस्फोट में तत्कालीन रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र घायल हो गए थे। जांचकर्ताओं ने कहा था कि बम मंच के नीचे रखा था।
इस हादसे में उनके भाई जगन्नाथ मिश्र भी घायल हो गए थे। घायल रेलमंत्री को पटना लाया गया, जहां एक दिन बाद उनका निधन हो गया था।
इस मामले में सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने चार आरोपियों को दोषी करार दिया है।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश24 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल5 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद