Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चीन : पंचवर्षीय योजना के लिए सीपीसी की बैठक 26 से

Published

on

Loading

बीजिंग। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के नेता अगले पांच साल की विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श के लिए 26 से 29 अक्टूबर के बीच बीजिंग में इकट्ठा होंगे। 18वीं सीपीसी केंद्रीय समिति का पांचवां पूर्ण सत्र सीपीसी की राजनीतिक ब्यूरो की बैठक में तय हुआ था। इस बैठक की अध्यक्षता सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव शी जिनपिंग ने की।

गौरतलब है कि सोमवार को बैठक के बाद जारी बयान के मुताबिक, 12वीं पंचवर्षीय योजना (2011-2015) के दौरान चीन ने पेचीदा अंतर्राष्ट्रीय परिवेश का सामना किया है और विकास एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इसमें सुधार की जरूरत है। पार्टी के नेतृत्व के तहत चीन के लोगों ने महत्वपूर्ण प्रगति की है।

इस बैठक में हुए समझौतों में बेहतर सुशासन का नियमन और पार्टी के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पाबंदी शामिल है। बैठक के बाद जारी बयान के मुताबिक, पार्टी के नियमों में संशोधन में सिद्धांतों को बनाए रखा गया है कि पार्टी अनुशासन कानून से सख्त है और अनुशासन को कानून से ऊपर रखा जाना चाहिए। बैठक में शामिल हुए नेताओं ने पार्टी के मिशन के लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया।

बैठक में शामिल हुए लोगों ने कहा कि अच्छे सुशासन के लिए पार्टी अनुशासन को सख्त करना जरूरी है। सीपीसी के संविधान का सम्मान किया जाना चाहिए। बैठक में शामिल नेताओं का कहना है कि सभी स्तरों पर सीपीसी के अनुशासनात्मक संगठनों को भ्रष्टाचार रोकने हेतु तंत्र की स्थापना के लिए नए नियमों का निर्माण करना चाहिए।

 

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending