Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कानपुर में साम्प्रदायिक हिंसा, दर्जनों घायल

Published

on

Loading

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कन्नौज और फतेहपुर के बाद शनिवार को कानपुर में मोहर्रम के दिन दो संप्रदायों के बीच झड़प हो गई। भगवती जागरण का एक बैनर फटा देख एक संप्रदाय के लोगों ने शोर मचाया, सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। हिंदू संगठनों ने मोहर्रम का मौका देख ताजिया जूलूस निकलने का विरोध किया। हजारों आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि माता का बैनर फाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे इस मार्ग से ताजिया भी नहीं निकलने देंगे। इस पर दोनों संप्रदायों के लोग आमने-सामने आ गए और राष्ट्रपति की ‘असहिष्णुता’ वाली नसीहत की धज्जियां उड़ाने लगे।
एक बैनर फटने को लेकर मारने-मरने पर उतारू मतवालों को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं और आंसूगैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया। पथराव में पुलिसवाले सहित दर्जनों लोग घायल हुए हैं। यह घटना फजलगंज थाना के दर्शनपुरवा इलाके में हुई, जहां कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। इस घटना से शहर के कई हिस्सों में तनाव है।
पीएससी और सीआईएसएफ को भी बुला लिया गया है। आईजी, जिलाधिकारी और एसएसपी भी तनावग्रस्त इलाकों में गश्त कर रहे हैं। दर्शनपुरवा इलाके की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। पुलिस ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending