Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिहार चुनाव : लालू-नीतीश के आवास के बाहर जश्न

Published

on

Loading

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की रविवार को जारी मतगणना में सत्ताधारी महागठबंधन के आगे निकलने के बाद इसमें शामिल जनता दल (युनाइटेड), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालयों में जश्न शुरू हो गया है। लोग मिठाइयां बांट रहे हैं तथा आतिशबाजी कर रहे हैं। पटना के सात, सर्कुलर रोड स्थित राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के सामने कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं।

मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली बढ़त के बाद महागठबंधन के नेता मायूस हो गए थे, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी महागठबंधन को बढ़त मिलने लगी। जद (यू) के एक नेता के अनुसार, पार्टी कार्यालय में 135 किलोग्राम लड्डू भेजने का ऑर्डर पहले ही बुक था। नीतीश कुमार के आवास के सामने जद (यू) के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं और एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

जद (यू) के नेता हुलास मांझी ने कहा कि यह नीतीश कुमार की जीत है। इधर, कांग्रेस कार्यालय में भी जश्न का माहौल है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि यह जीत नीतीश कुमार के नेतृत्व की जीत है। उन्होंने माना कि कांग्रेस को बहुत वर्षो बाद जश्न मनाने का मौका मिला है। ऐसे में कोई भी अलग नहीं रहना चाहता।

रुझान में मिली बढ़त के बाद राजद कार्यालय में भी आतिशबाजी हो रहे हैं। पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार ने बताया कि पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। एक क्विंटल लड्डू का ऑर्डर दिया गया है।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending