मुख्य समाचार
बिहार चुनाव में महागठबंधन की महाजीत
बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी महागठबंधन की महाजीत से यह साबित हो गया कि राज्य में नीतीश कुमार के सुशासन और विकास का सिक्का चला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल को जनता ने नकार दिया।
नीतीश कुमार 10 साल से राज्य के मुख्यमंत्री हैं। बिहार में राजद के शासन काल के बाद बिहार की सत्ता संभालने वाले नीतीश को सुशासन और विकास करने का श्रेय जाता है। लालू से दुश्मनी, फिर भाजपा से दोस्ती। इसके बाद भाजपा से दुश्मनी और लालू से दोस्ती, यानी नीतीश की रणनीति में हर बदलाव को बिहार के मतदाताओं ने अपनी स्वीकृति दी।
पटना के वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह कहते हैं कि बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्य में स्वच्छ छवि है। ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं जो उनके खिलाफ जाता हो, साथ ही जनता उनके मुख्यमंत्रित्व के कार्यकाल से भी संतुष्ट है। हालांकि वह यह भी मानते हैं कि लालू प्रसाद की छवि नीतीश के ठीक विपरीत है, फिर भी जनता ने नीतीश पर भरोसा रखते हुए उनकी पार्टी के लिए वोटिंग की। संतोष का यह भी मानना है कि लालू का जाति-कार्ड भी इस चुनाव परिणाम को महागठबंधन के पक्ष में करने में काफी उपयोगी साबित हुआ।
इधर, राजनीति के जानकार सुरेंद्र किशोर मानते हैं कि नीतीश की स्वच्छ छवि और उनकी चुनावी रणनीति बहुत स्पष्ट रही। वह कहते हैं कि बिहार में नीतीश को मतदाता विकास के रूप में पहचानते रहे हैं। इसका उदाहरण देते हुए वह कहते हैं कि चुनाव के पूर्व जितने भी सर्वेक्षण आए थे, उनमें मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद नीतीश ही बने रहे। चुनावी सभाओं में भी नीतीश ने राजग पर प्रहार करने के लिए विकास को ही हथकंडा बनाए रखा था। किशोर कहते हैं कि इस चुनाव में नीतीश के सुशासन और विकास का सिक्का चला है, इसमें कोई दो मत नहीं।
वहीं, झारखंड के विनोबा भावे विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर वी़ झा को लगता है कि महागठबंधन को नीतीश की छवि का फायदा तो हुआ ही, यह भी स्पष्ट है कि भाजपा के विरोधी मतों का बिखराव नहीं हुआ। वह यह भी कहते हैं कि नीतीश की विकास की शैली बिहार के लोगों के लिए सकारात्मक रही है।
बहरहाल, जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन की विजय में नीतीश कुमार की लोकप्रियता एक प्रमुख कारक है। हालांकि कुछ का कहना है कि मतदाता लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अलग-अलग मुद्दों को लेकर मतदान करते हैं।
लोकसभा चुनाव में जद (यू) की हार के बाद 17 मई 2014 को नीतीश कुमार ने नैतिक दायित्व अपने ऊपर लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अपने एक मंत्री महादलित नेता जीतन राम मांझी को सरकार की कमान सौंप दी। मांझी छह माह के दौरान अपने अटपटे बयानों से सुर्खियों में आते रहे। किसी को अनुमान न था कि भोले-भाले चेहरे वाले मांझी के मन में क्या चल रहा है। उनके धीरे-धीरे उनके सुर बदलने लगे। बाद में पता चला कि उनके पीठ पर भाजपा का हाथ है। उसी दौरान लालू प्रसाद ने नीतीश को इशारा किया कि मांझी की छवि कमजोर मुख्यमंत्री की बन रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव जीतना मुश्किल हैं, इसलिए कमान वह अपने हाथ में लें।
हालात की नजाकत समझते हुए मांझी से इस्तीफा मांगा गया, लेकिन भाजपा के समर्थन के भरोसे मांझी ने अपनी अकड़ दिखाई। उन्होंने बगावती तेवर दिखाए और काफी नौटंकी के बाद इस्तीफा दिया। राजद और कांग्रेस के समर्थन से नीतीश फिर सत्तासीन हो गए। भाजपा के झांसे में आए मांझी अब न घर के रहे न घाट के।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा