Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : एलईडी से बिजली बिल में आएगी 192 करोड़ की कमी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एलईडी के प्रयोग से उपभोक्ताओं के बिलों में लगभग 192 करोड़ रुपये की कमी आएगी। बिजली की खपत कम हो, इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों ने भी ज्यादा से ज्यादा एलईडी के इस्तेमाल पर जोर दिया है। एलईडी की कीमतों में भी लगातार कमी आ रही है। पिछले वर्ष फरवरी में 310 रुपये में मिलने वाले एलईडी की कीमत इस वर्ष जून में 75 रुपये तक पहुंच गई है। एलईडी वितरण प्रणाली के आंकड़ों के अनुसार, इसके इस्तेमाल से जहां पूरे देश में दो अरब 96 करोड़ यूनिट बिजली की खपत कम होगी, वहीं अकेले उत्तर प्रदेश में 20 लाख 96 हजार यूनिट बिजली की खपत में कमी आएगी।

उप्र पावर कारपोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के संयुक्त उपक्रम एनर्जी इफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) ने देश के 83 शहरों में अब तक दो करोड़ 65 लाख एलईडी बल्ब का वितरण किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि अकेले उत्तर प्रदेश को 37 लाख एलईडी बल्ब दिए गए हैं। पीलीभीत में 38 हजार, बरेली में दो लाख 65 हजार, हरदोई में सात हजार, उन्नाव में एक हजार, कानपुर में नौ लाख 38 हजार, फतेहपुर में 34 हजार, जौनपुर में 43 हजार, कौशांबी में दस हजार, इलाहाबाद में चार लाख 62 हजार, वाराणसी में छह लाख 38 हजार, गाजीपुर में 71 हजार, प्रतापगढ़ में 29 हजार, बस्ती में 53 हजार, बहराइच में एक लाख चार हजार तथा लखनऊ में दस लाख 38 हजार बल्ब वितरित किए जा रहे हैं।

ईईएसएल ने इस वर्ष अब तक नौ करोड़ पचास लाख बल्ब का निर्माण किया है।

 

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending