प्रादेशिक
उप्र : एलईडी से बिजली बिल में आएगी 192 करोड़ की कमी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एलईडी के प्रयोग से उपभोक्ताओं के बिलों में लगभग 192 करोड़ रुपये की कमी आएगी। बिजली की खपत कम हो, इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों ने भी ज्यादा से ज्यादा एलईडी के इस्तेमाल पर जोर दिया है। एलईडी की कीमतों में भी लगातार कमी आ रही है। पिछले वर्ष फरवरी में 310 रुपये में मिलने वाले एलईडी की कीमत इस वर्ष जून में 75 रुपये तक पहुंच गई है। एलईडी वितरण प्रणाली के आंकड़ों के अनुसार, इसके इस्तेमाल से जहां पूरे देश में दो अरब 96 करोड़ यूनिट बिजली की खपत कम होगी, वहीं अकेले उत्तर प्रदेश में 20 लाख 96 हजार यूनिट बिजली की खपत में कमी आएगी।
उप्र पावर कारपोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के संयुक्त उपक्रम एनर्जी इफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) ने देश के 83 शहरों में अब तक दो करोड़ 65 लाख एलईडी बल्ब का वितरण किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि अकेले उत्तर प्रदेश को 37 लाख एलईडी बल्ब दिए गए हैं। पीलीभीत में 38 हजार, बरेली में दो लाख 65 हजार, हरदोई में सात हजार, उन्नाव में एक हजार, कानपुर में नौ लाख 38 हजार, फतेहपुर में 34 हजार, जौनपुर में 43 हजार, कौशांबी में दस हजार, इलाहाबाद में चार लाख 62 हजार, वाराणसी में छह लाख 38 हजार, गाजीपुर में 71 हजार, प्रतापगढ़ में 29 हजार, बस्ती में 53 हजार, बहराइच में एक लाख चार हजार तथा लखनऊ में दस लाख 38 हजार बल्ब वितरित किए जा रहे हैं।
ईईएसएल ने इस वर्ष अब तक नौ करोड़ पचास लाख बल्ब का निर्माण किया है।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल40 minutes ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
नेशनल3 days ago
प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
भाई-भतीजावाद खत्म कर सरकार कर रही निष्पक्ष-पारदर्शी भर्तियां : योगी आदित्यनाथ
-
झारखण्ड3 days ago
जयराम महतो “टाइगर” ने लगाया विजयी तिलक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 10,945 वोटों से हराया