Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भाई दूज : 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मथुरा, वृंदावन घाट पहुंचे

Published

on

Loading

मथुरा भाई दूज के अवसर पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु मथुरा एवं वृंदावन पहुंचे और यमुना नदी में डुबकी लगाई। हजारों भाई-बहन मृत्यु के देवता यमराज को तृप्त करने के लिए मथुरा में विश्राम घाट पर विशेष डुबकी लगाने के लिए एकत्रित हुए।

पुजारी यमुना दास चौबे ने कहा कि यमुना को यमराज की बहन माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि भाई दूज पर भाई-बहन को साथ में यमुना में एक डुबकी जरूर लगानी चाहिए।

उन्होंने कहा, “सिर्फ मथुरा में ही भाई और बहन का एक मंदिर है।”

अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या से निपटने और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पूरी तैयारी की है।

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “विशेष लाइटें लगाई गई हैं।”

उत्तर प्रदेश रोडवेज ने मथुरा के लिए अतिरिक्त बसें चलाई हैं।

वृंदावन और मथुरा में यमुना घाटों की साफ-सफाई करवाई गई है और श्रद्धालुओं के रेले पर नियंत्रण रखने के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की गई है।

एक अधिकारी ने कहा, “शुक्रवार को एनआरआई सहित एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे।”

द्वारकाधीश मंदिर के पास दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने कहा कि घाटों के आसपास के सभी होटल भरे हुए हैं।

 

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending