मुख्य समाचार
आतंकवाद से निपटने को एकजुट हो आसियान : मोदी
कुआलालंपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आतंकवाद से मुकाबले के लिए आसियान देशों से सहयोग बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि वैश्विक चुनौतियों के इस युग में भारत तथा आसियान जैसे क्षेत्रीय समूह आशा के केंद्र हैं। मोदी ने यहां 13वें आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन)-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब ढेर सारी वैश्विक चुनौतियां हमारे सामने खड़ी हैं।”
उन्होंने कहा, “इस मुश्किल वक्त में भारत व आसियान आशा के दो उज्ज़वल केंद्र हैं।” आसियान में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड व वियतनाम शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद एक महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौती बन गई है, जो हम सबको प्रभावित करता है।
उन्होंने कहा, “आसियान देशों के साथ हमारे संबंध प्रगाढ़ रहे हैं। हमें इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हम किस प्रकार सहयोग बढ़ा सकते हैं। इसमें अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक सम्मेलन को अंगीकार करने जैसे मुद्दे पर सहयोग पर शामिल है।”
आर्थिक संबंधों पर उन्होंने कहा कि भारत 7.5 फीसदी विकास दर के साथ सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है, जबकि आसियान की अर्थव्यवस्था पूरी क्षमता व ऊर्जा के साथ लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “मुझे इस बात में कोई शंका नहीं है कि हम अपने 1.9 अरब लोगों की समृद्धि को और सुदृढ़ करेंगे।” मोदी ने कहा कि भारत व आसियान के बीच व्यापार थोड़े समय के लिए घटने के बाद साल 2014-15 के बीच बढ़कर 76.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
उन्होंने कहा, “मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हमारी अर्थव्यवस्था में विकास के साथ ही हमारे बीच व्यापार व निवेश में भी बढ़ोतरी होगी।” उन्होंने अपनी सरकार की प्रस्तावित पहल सौर गठबंधन में शामिल होने के लिए आसियान देशों को आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा, “मैंने सौर ऊर्जा से समृद्ध 122 देशों के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को प्रस्तावित किया है, जिसे फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और मैं 30 नवंबर को पेरिस में लांच करेंगे। हम उसमें भागीदारी के लिए आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल