मुख्य समाचार
यूपी प्रधानी चुनाव : पार्टियों को गुटबाजी का डर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव में संगठन की थाह लेने वाले राजनीति दल अब शुरू हो रहे प्रधानी चुनाव से दूर भागते दिखाई दे रहे हैं। राजनीतिक दलों को प्रधानी का चुनाव घाटे का सौदा लग रहा है। राजनीतिक दलों के रणनीतिकारों की मानें तो मिशन 2017 (विधानसभा चुनाव) को लेकर पार्टियां सतर्क हैं और उन्हें लग रहा है कि प्रधानी के चुनाव में उतरने से निचले स्तर पर गुटबाजी बढ़ेगी, जिससे चुनाव से पहले ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
जिला पंचायत चुनाव में उप्र में दबदबा रखने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) भी दूर रहेगी। मंत्रियों, विधायकों व समस्त जिलाध्यक्षों को किसी को चुनाव न लड़ाने की हिदायत दी गई है। सपा के रणनीतिकार बताते हैं कि प्रधानी के चुनाव में ही सबसे ज्यादा गोलबंदी होती है और उसका खामियाजा वर्ष 2017 में होने वाले चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। इसलिए मंत्रियों व विधायकों को प्रधानी चुनाव में प्रचार से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है।
जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मुंह की खानी पड़ी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस जयापुर और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेंती गांव को गोद लिया था, वहां भी पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं जिता पाई। इसके बाद अब प्रधानी के चुनाव में भाजपा भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो गुटबाजी की वजह से ही जिला पंचायत चुनाव में पार्टी को हार मिली इसके बाद अब प्रदेश नेतृत्व को यह लगता है कि प्रधानी का चुनाव पार्टी चिह्न् पर लड़ने से आपसी प्रतिद्वंदिता के साथ ही गुटबाजी भी बढ़ेगी। इससे बचने के लिए ही पार्टी ने अब प्रधानी के चुनाव से दूर रहने का ही निर्णय लिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, “पंचायत चुनाव से पहले ही यह फैसला किया गया था कि पार्टी केवल जिला पंचायत चुनाव ही लड़ेगी। आम सहमति से यह तय किया गया था कि ग्रामसभा के चुनाव में पार्टी नहीं उतरेगी।”
उम्मीद थी कि बिहार चुनाव में संजीवनी पा चुकी कांग्रेस अब उप्र में हो रहे प्रधानी के चुनाव में भी उतरेगी। जिला पंचायत चुनाव में हालांकि पार्टी को जबर्दस्त हार मिली थी और उसके बाद पार्टी को नए सिरे से सोचने को मजबूर होना पड़ा था। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस को अमेठी में भी बुरी तरह से हार गई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि पार्टी अब प्रधानी के चुनाव से दूर रहकर संगठनात्क कार्यो पर ही फोकस करेगी। पार्टी की कोशिश विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को और दुरुस्त करना है। पार्टी को डर है कि कहीं प्रधानी के चुनाव में उतरने से निचले स्तर पर गुटबाजी बढ़ी तो मिशन 2017 से पहले ही पार्टी को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “पार्टी गांवों में समरसता बरकरार रहने की पक्षधर हमेशा से रही है। पार्टी कभी प्रधानी के चुनाव में नही उतरी है। इस बार भी पार्टी इससे दूर रहेगी।”
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) आमतौर पर लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव पर ही फोकस करती है, लेकिन इस बार उसने जिला पंचायत चुनाव में भी उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया था। जिला पंचायत चुनाव में बसपा को मिली जीत ने पार्टी को निचले स्तर पर फिर से संजीवनी देने का काम किया है। बसपा ने जिला पंचायत चुनाव में मिली शानदार जीत के बावजूद खुद को प्रधानी चुनाव से दूर रखने का फैसला किया है। पार्टी के एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की मानें तो खुद मायावती ने सभी समन्वयकों व पदाधिकारियों को प्रधानी चुनाव से दूर रहने का सख्त निर्देश दिया है।
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मसूद अहमद भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि प्रधानी का चुनाव ग्राम सभा का चुनाव होता है। कोई भी पार्टी इस चुनाव में लड़ने का खतरा मोल नहीं ले सकती। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “जिला पंचायत चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन प्रधानी के चुनाव में पार्टी नहीं उतरती है। गुटबाजी का खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए कोई भी राजनीतिक दल इससे दूरी बनाए रहता है।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक