मनोरंजन
20वें केरल फिल्मोत्सव में दिखाई जाएंगी महान फिल्में
तिरुवनंतपुरम| 20 वें केरल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव (आईएफएफके) में चार से 11 दिसंबर के बीच वो महान फिल्में दिखाई जाएंगी, जिन्होंने भारतीय सिनेमा में गौरवपूर्ण स्थान हासिल किया है। इन फिल्मों में ‘कागज के फूल’, ‘अम्मा अरियन’, ‘ओको उरी कथा’, ‘मथिलुकल’, ‘गर्म हवा’ और ‘जैत रे जैत’ शामिल हैं। इनमें से हर फिल्म महान फिल्मकार की क्लासिक कृति है, जिसे देखकर फिल्मकार के व्यापक दृष्टिकोण तथा सिनेमा कला पर उनकी गहरी पकड़ का पता चलता है।
हालांकि ये फिल्में विषय, परिवेश और भाषा में अलग-अलग है, लेकिन इनमें भावप्रवण कथा और प्रभावकारी दृष्टांत एक समान हैं। उनकी प्रासंगिकता समय गुजरने के बावजूद विभिन्न दर्शक वर्गो में कम नहीं हुई है। इन फिल्मों में जो संदेश दिए गए हैं, उनकी शाश्वतता और सार्वभौमिकता आज भी कायम है।
कागज के फूल (1959) : हिंदी सिनेमा के महान फिल्मकार गुरुदत्त की कृतियों में महत्वपूर्ण कृति ‘कागज के फूल’ सिर्फ इस कारण से सर्वश्रेष्ठ नहीं है कि यह सिनेमास्कोप में पहला शॉट था, बल्कि इस फिल्म की कथा से गुरुदत्त के स्वयं के जीवन की भी काफी समानताएं थीं। फिल्म में एक गुमनाम अभिनेत्री को उभरते दिखाया गया है जो बाद में प्रशंसित अभिनेत्री बनती है, जबकि उस अभिनेत्री की खोज करने वाला निर्देशक गुमनामी में खो जाता है।
फिल्म को शुरुआत में व्यावसायिक विफलता का सामना करना पड़ा इसके बावजूद कभी नहीं डिगने वाला निर्देशक का दृष्टिकोण सिनेमा के दर्शकों के दिल को भा गया। फिल्म की आरंभिक व्यावसायिक असफलता के बावजूद ‘सफलता की गारंटी देने वाली फिल्म’ बनाने के लिए जाने जाने वाले निर्देशक गुरुदत्त की प्रतिष्ठा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
यह फिल्म अब तक बनी सबसे सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसका मुख्य श्रेय गुरुदत्त की सिनेमाई किस्सागोई पर पकड़ और एसडी बर्मन साहब के संगीत निर्देशक में गीता दत्त द्वारा गाए गए गीतों को जाता है।
2002 में, साइस एंड साउंड के आलोचकों और निर्देशकों ने एक सर्वेक्षण में ‘कागज के फूल’ को हर समय की सर्वश्रेष्ठ 200 सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार किया गया।
अम्मा अरियन (1986) : फिल्म निमार्ता जॉन अब्राहम का अवंत ग्रेड मलयालम क्लासिक अम्मा अरियन (मैं अपनी मां के बारे में क्या पता करना चाहता हूं) दृष्टि और अर्थ दोनों ही मामले में अविश्वसनीय गहराई वाली एक जटिल फिल्म है। इसमें एक युवा की कहानी है, जिसकी हाल में मौत हो गई थी। इसमें उस युवक की कहानी को कई परतों में दिखाया गया है, जिनके दोस्त उसकी मां के गांव उसके इकलौते बेटे की मौत की सूचना देने आते हैं।
रिपोर्ताज और रिव्यू और तथ्य और कल्पना पर आधारित, यह फिल्म केवल व्यक्तिगत दुख की कहानी नहीं है, बल्कि केरल के इतिहास में एक बेहद अशांत समय में कई माताओं और कई बेटों की त्रासदियों की कहानी है। हाथों से संचालित होने वाले कैमरा से वृत्तचित्र शैली में फिल्माई गई अब्राहम की इस आखिरी फिल्म के लिए पैसा गांवों में घूम-घूमकर इकट्ठा किया गया।
इसे उन्होंने बाजार की शक्तियों का इस्तेमाल किए बगैर ही ‘विशुद्ध रूप से स्वतंत्र फिल्म निर्माण’ के अपने दर्शन को ध्यान में रखते हुए बनाया।
1987 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘विशेष ज्यूरी’ पुरस्कार से सम्मानित ‘अम्मा अरियन’ एकमात्र दक्षिण भारतीय फिल्म थी, जिसे सभी समय के ‘सर्वश्रेष्ठ 10 भारतीय फिल्मों’ की ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट की सूची में शामिल किया गया।
ओका उरी कथा (1977) : यह मुंशी प्रेमचंद की कहानी कफन का एक उदार प्रस्तुतिकरण है। मृणाल सेन की ओका उरी कथा (द मार्जिनल वन्स) शोषितों पर शोषकों के उत्पीड़न के प्रभाव को उजागर करने वाली फिल्म है।
यह फिल्म आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में शुरू होती है, जहां दो भूमिहीन लोग-पिता और पुत्र भूमि स्वामियों के हाथों शोषित और अपमानित होने के अंतहीन चक्र में गुजर रही जिंदगी से तंग आकर मजदूरी करने से जी चुराने लगते हैं।
इस कहानी का एक उच्च नैतिक आधार है कि गरीबी लोगों को गलत काम की ओर धकेल देती है। यह तर्कहीनता तथा जड़ से कटे होने के खतरों के बारे में मृणाल सेन के विचार को प्रकट करती है। यह फिल्म शोषितों के गुस्से को की अनदेखी किए बगैर ही उनके शोषण की निंदा करती है।
मथिलुकल (1989) : अडूर गोपालकृष्णन की मथिलुकल (वाल्स) इसी नाम की वाईकॉम मुहम्मद बशीर के आत्मकथात्मक उपन्यास पर आधारित है। फिल्म को जेल में फिल्माया गया है। इसमें साहित्यिक व्यक्तित्व और स्वतंत्रता सेनानी को ब्रिटिश राज के खिलाफ लिखने के लिए भेजा जाता है और बशीर और एक महिला कैदी नारायणी के बीच पनपे एक वास्तविक जीवन के प्यार को दशार्या गया है।
इस फिल्म को वेनिस फिल्म समारोह में दिखाया गया और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसने 1990 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में चार पुरस्कार जीते थे।
गरम हवा (1973) : इस्मत चुगताई की अप्रकाशित कहानी पर आधारित एम. एस. सत्यू ने यह फिल्म गरम हवा के नाम से बनायी। इसमें आगरा के एक मुस्लिम परिवार पर विभाजन के प्रभाव तथा उसके माध्यम से विभाजन के बाद की त्रासदी को दिखाया गया है। जब बड़े-बुजुर्ग पाकिस्तान जाने के बारे में चर्चा एवं बहस कर रहे होते हैं, उसका परिवार महात्मा गांधी की हत्या के बाद शुरू हुए दंगों में खत्म हो जाता है।
फिल्म उन दिनों के सांप्रदायिकता, असहिष्णुता और चहुंमुखी कट्टरता के दमनकारी माहौल को दिखाती है। उनके पैतृक हवेली को बेचे जाने के लिए मजबूर किए जाने और उनके परिवार के कारोबार की मंदी के दर्द के बावजूद, घर के लोग नए भारत को धर्मनिरपेक्ष होने के वादा में अपना विश्वास रखते हुए संघर्ष करते हैं।
जैत रे जैत (1977) : मराठी संगीत सिनेमा परंपरा में सबसे बड़ी फिल्मों में से एक के रूप में जानी जाने वाली, जब्बार पटेल की जैत रे जैत (विन, विन) मोहन अगाशे और स्मिता पाटिल जैसे कलाकारों की उपस्थित की बदौलत यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। जी.एन. दांडेकर की एक पुस्तक पर आधारित, यह फिल्म अपने मूल में प्यार और नुकसान की एक मार्मिक कहानी है।
यह एक शहद को इकट्ठा करने वाले पुरुश के द्वारा ‘ठाकर’ आदिवासी समाज की जिंदगी और पंपराओं की पड़ताल करती है जिस पर व्यक्तिगत शांति को प्राप्त करने का जूनून सवार है। वह एक तलाकशुदा के साथ इस का एक उपाय ढूंढ़ता है। वह बिना सोचे-समझे अपने ‘सफेद व्हेल’ के रूप में दुख को आमंत्रित करता है।
इसमें जीवन का संवेदनशील चित्रण किया गया है। इसमें कोशिश है, विजय है और जीत की कीमत को दिखाया गया है। इसमें हृदयनाथ मंगेशकर, लता मंगेशकर, आशा भोंसले और उषा मंगेशकर की प्रतिभा की झलक मिलती है। इसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में राष्ट्रपति का रजत पदक मिला। इसके संगीत को अपार सफलता मिली जिसने इस फिल्म को क्लासिक का दर्जा प्रदान किया।
मनोरंजन
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी तीसरी ‘शादी’ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी शॉक्ड हो गए। तस्वीरें वायरल करने के साथ ही दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर और 8 साल छोटे एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी कर ली है। दरअसल, वायरल तस्वीरों में श्वेता तिवारी और विशाल दोनों शादी के जोड़े में नजर आए। दोनों ने गले में वरमाला पहनी हुई है। वहीं एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस को शादी के बाद पहली रसोई परफॉर्म करते हुए देखा गया। इन वायरल शादी की तस्वीरों पर अब विशाल आदित्य सिंह ने खुद रिएक्ट किया है।
क्या बोले विशाल आदित्य सिंह?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल आदित्य सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी संग शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘इन खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। ऐसी खबरों से हमारे रिश्ते पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा।’ विशाल ने आगे कहा, ‘सच कहूं तो जिस वक्त मैंने इन तस्वीरों को देखा था, मुझे हंसी आ गई। मैं इसके अलावा और कर ही क्या सकता था?’जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें अच्छी तरह से पता है कि मैं उन्हें मां कहकर बुलाता हूं। हमारा बॉन्ड इतना शानदार और मजबूत है कि ऐसी चीजें मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करती हैं। बस ऐसी चीजें देखकर मुझे हंसी आ जाती है।’
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील