Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मेरठ में दबोचा गया पाकिस्तानी जासूस

Published

on

Loading

मेरठ (यूपी)। एसटीएफ ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूरी कर रहे एजेंट मो. एजाज उर्फ मो. कलाम को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे मेरठ कैंट स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया गया। उसे ट्रेनिंग देने के बाद आईएसआई ने बांग्लादेश के रास्ते भारत में एंट्री दिलाई थी। आरोपी के पास से इंडियन आर्मी के कुछ खुफिया दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी यह जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजता था।

एजाज उर्फ मोहम्मद कलाम दिसंबर 2014 से बरेली के शाहबाद इलाके में आधार कार्ड बनवाकर किराए के मकान में रह रहा था। उसके पास से देश के कई अहम सैन्य ठिकानों व सैन्य अभ्यासों से जुड़ी सूचनाएं, नक्शे, पाकिस्तान की आईडी व अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसने अपना आधार कार्ड भी बनवा लिया था। वह दिखावे के तौर पर बरेली में वीडियोग्राफी और वीडियो मिक्सिंग का काम करता है। वह पाकिस्तान के इस्लामाबाद के इरफानाबाद का रहने वाला है।

आईजी सुजीत पांडेय ने बताया कि इस एजेंट ने मिराज विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग और अत्याधुनिक विमान सुखोई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां आईएसआई को दी हैं। वह सेना से संबंधित जानकारियां इकट्ठी करने मेरठ गया था।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending