Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू, नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली

Published

on

Loading

पटना| बिहार की 16वीं विधानसभा के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कार्यवाहक अध्यक्ष सदानंद सिंह ने नवनिर्वाचित मंत्रियों को शपथ दिलाई। सबसे पहले राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को शपथ दिलाई गई, जबकि दूसरे नंबर पर स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को शपथ दिलाई गई। उसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को शपथ दिलाई गई।

सभी मंत्रियों के शपथ लेने के बाद एक-एक कर नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

उल्लेखनीय है कि 16वीं विधानसभा का सत्र सोमवार को शुरू हो गया था, लेकिन मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नवनिर्वाचित विधायक बसंत कुमार कुशवाहा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

कुशवाहा पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते थे।

विधानसभा में बुधवार को भी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद, जनता दल (युनाइटेड) और कांग्रेस के महागठबंधन ने 243 सीटों में से 178 पर जीत हासिल की है।

IANS News

सीएम योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म

Published

on

Loading

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहुचर्चित फ़िल्म ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने कहा कि मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। सीएम योगी ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

सीएम योगी ने कहा देश के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए समाज में वैमनस्यता पैदा करने के लिए देश में जो कृत्य हुए हैं उसे देश की जनता को जानने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है। सीएम योगी ने कहा कि फिल्म की टीम ने सत्य उजाकर करने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। फिल्म के माध्यम से वास्तविक सच को एक बड़े रूप में देश के सामने लाने का प्रयास किया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि मामला अयोध्या से जुड़ा है, मैं घटना में मारे गए सभी राम भक्तों को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें। सीएम योगी राज्य सरकार की ओर से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

इसके पहले सीएम योगी ने लखनऊ के प्लासियो मॉल के सिनेमाहॉल के ऑडी-07 में पूर्वाह्न 11:30 बजे के शो में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सहित अनेक अनेक जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ फ़िल्म देखी। खास मौके पर फ़िल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और फ़िल्म यूनिट से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही। इससे पहले, बीते मंगलवार को विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से भेंट की थी।

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक सत्य घटना पर आधारित एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रंजन चांडेल द्वारा किया गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2002 में हुई साबरमती एक्सप्रेस की दिल दहला देने वाली घटना से प्रेरित है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है।

Continue Reading

Trending