Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दाउद से भी खतरनाक हैं आजम खान : शिवसेना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। शिवसेना ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कर डाली है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि हमारे देश में अबतक ऐसे सांप-बिच्छू हैं जो देश में बैठकर दाउद इब्राहिम से खतरनाक काम कर रहे हैं।

भारत में अल्पसंख्यकों के मामले को लेकर यूएन (संयुक्त राष्ट्र) से दखल करने की अपील को लेकर शिवसेना ने आजम खान पर निशाना साधा। आजम ने यूएन के सेक्रेटरी बान-की-मून को लिखी चिट्ठी में संघ पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का आरोप लगाया था। मुंबई को बाबरी की प्रतिक्रिया बताने वाले आजम के बयान पर भी शिवसेना ने निशाना साधा। सामना में कहा गया है कि आजम ने इस बयान से मुंबई के ‘नरसंहार’ को समर्थन दिया है। आजम ने जिस तरह इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के सामने उठाने की बात की थी, वह उनकी मानसिकता का द्योतक है.

सामना ने पार्टी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण की बात दोहराई है और ओवैसी पर भी हमला बोला है। सामना में लिखा गया है कि ओवैसी जैसे नेता भी कभी-कभी आजम खान से उदार जान पड़ते हैं। इसके साथ ही आरएसएस को आतंकी संगठन घोषित करने की आजम की मांग को भी गलत बताया है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending