Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बैडमिंटन : सुपर सीरीज फाइनल्स में सायना, श्रीकांत कड़ी प्रतिस्पर्धा में

Published

on

Loading

दुबई| विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) का 10 लाख डॉलर इनामी सुपर सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट बुधवार को हमदान स्पोटर्स काम्पलेक्स में शुरू हो रहा है। भारत की सायना नेहवाल और पुरुष वर्ग मे के. श्रीकांत को जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा। विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना को टूर्नामेंट के लिए पांचवीं वरीयता मिली है। पुरुष वर्ग में विश्व के आठवें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी श्रीकांत को पांच दिवसीय आयोजन के लिए छठी वरीयता मिली है।

इस टूर्नामेंट में पांच वर्गो में आठ-आठ शीर्ष खिलाड़ी और जोड़ियां हिस्सा लेती हैं। इनका नाम साल भर चलने वाले 12 सुपर सीरीज आयोजनों में उनके प्रदर्शन के आधार पर तय होता है। सायना को ग्रुप-ए में चीन की शिजियान वांग, दक्षिण कोरिया की जी ह्यून सुंग और यियोन जू बेई के साथ रखा गया है। दो खिलाड़ी प्रत्येक ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

पूर्व फाइनल्स विजेता यिहान वांग का सामना ग्रुप-बी में पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन, बीते साल फाइनल खेलने वाली चीनी ताइपे की तेए जू यिंग और जापान की अकाने यामागुची से होगा। 24 साल की सायना को इस बात की खुशी होगी कि उनका सामना वांग से एक ग्रुप में नहीं हो रहा है। सायना ने कहा कि वह यिहान की तुलना में शिजियान के खिलाफ खेलना पसंद करती हैं।

चीन ओपन के फाइनल में दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन चीन के लिन डान को हराने वाले श्रीकांत ग्रुप-बी में विश्व के तीसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेनमार्क के जान जोर्गेनसेन, इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो और जापान के केंतो मोमोतो के साथ हैं। ग्रुप-ए में विश्व चैम्पियन और प्रमुख दावेदार चीन के चेन लोंग, दक्षिण कोरिया के वान हो सोन, जापान के केनीची तागो और डेनमार्क के हांस क्रिस्टीयन विटिनगुस हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending