Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिव्यांका ने किए खतरनाक स्टंट

Published

on

Loading

मुंबई। अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि वह पर्वतारोही हैं और वह काफी उत्साहित हैं कि उन्हें टेलीविजन धारावाहिक में अपने साहस का प्रदर्शन करने का मौका मिला।

दिव्यांका ने हाल ही में लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ के खतरनाक सीक्वेंस के लिए शूट किया। पिछले कुछ प्रकरणों में दिखाया गया कि अशोक (संग्राम सिंह), रमन (करण पटेल) को मारने की कोशिश करता है, वहीं इशिता अपने पति को बचाती है। इस सीक्वेंस की शूटिंग मुंबई के पास पहाड़ी इलाके में की गई। करण और दिव्यांका दोनों ने इसे खुद ही करने का फैसला किया।

दिव्यांका ने कहा, “मैं धारावाहिक के साहसी शूट के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही थी। इसका सबसे मुश्किल हिस्सा था कि डरे हुए दिखना, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसका आनंद लिया।” उन्होंने कहा, “ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं है कि मैं पर्वतारोही हूं और साहसी कामों के लिए मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा। मैं राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता हूं। इसलिए मैं हमेशा किसी भी रोमांच के लिए तैयार हूं।”

उन्होंने कहा, “धारावाहिक की वजह से मेरा खेल और रोमांच के साथ मेल संपर्क टूट गया लेकिन मैं समान्य ‘बहू’ बनकर खुश हूं। मुझे इस धारावाहिक के साथ कुछ स्टंट करने का मौका मिला, इसलिए मैं खुश हूं कि मैं अपने जुनून, अभिनय और साहस दोनों के साथ लगातार जुड़ी हूं।” धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending