प्रादेशिक
मुजफ्फरनगर : बर्निंग ट्रेन बनी गोल्डन टेंपल मेल
मुजफ्फरनगर। अमृतसर से मुंबई जा रही गोल्डन टेंपल मेल के इंजन में मंगलवार सुबह मुजफ्फरनगर से लगभग तीन किलोमीटर दूर जाकर आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस वजह से इस रूट पर कई घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। मुजफ्फरनगर से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अधिकारियों के मुताबिक, तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, गोल्डन टेंपल मेल तड़के करीब साढ़े चार बजे मुजफ्फरनगर स्टेशन से दिल्ली की ओर रवाना हुई। करीब तीन किलोमीटर चलने के बाद उसके इंजन में आग लग गई। चालक ने आग देखकर तुरंत ट्रेन को रोका और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। आग से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जड़ोदा नरा रेलवे स्टेशन से पहले रुकी ट्रेन से भारी सर्दी के बावूद यात्री बाहर आ गए।
रेल अधिकारियों ने बताया कि स्वर्ण मन्दिर मेल के इंजन में फाल्ट के चलते आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है। इस घटना की वजह से दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग करीब पांच घंटे तक बाधित रहा। दिल्ली से आई इंजीनियरों की टीम ने इंजन का मुआयना किया और इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म18 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म18 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन