साइंस
मंगल पर मिट्टी बनने की प्रक्रिया ज्यादा पुरानी नहीं
वाशिंगटन| मंगल पर पानी की मौजूदगी के सबूत खोज रहे वैज्ञानिकों को इस दिशा में एक और जबरदस्त प्रमाण मिले हैं। अमेरिकी वैज्ञानिकों के एक दल की खोज के अनुसार, मंगल ग्रह पर मिट्टी के निर्माण की प्रक्रिया बेहद प्राचीन काल की बात नहीं है। अमेरिकी वैज्ञानिकों के अनुसार, मंगल ग्रह पर मिट्टी का निर्माण काफी बाद तक बदस्तूर जारी रहा है।
आम धारणा रही है कि मंगल पर बड़े परिवर्तन ग्रह निर्माण के बिल्कुल शुरुआती काल में, करीब 3.7 अरब साल पहले, हुए थे। लेकिन इस नए अध्ययन से पता चलता है कि परिवर्तन की यह प्रक्रिया 2 अरब साल तक जारी रही।
यह कल्पना विशेष रूप से सच है कि मंगल के ज्वालामुखी पहाड़ की केंद्रीय क्रेटर्स (गढ्ढों) में मिट्टी का जमाव है।
ब्राउन यूनिवर्सिटी के भूगर्भ वैज्ञानिक राल्फ मिलिकेन का कहना है, “केंद्रीय क्रेटर्स (गढ्ढों) गहराई से ऊपर की ओर उठती हुई चट्टानों से बने हैं इसलिए पिछले कुछ अध्ययनों में मान लिया गया कि केंद्रीय चोटियों पर मिली मिट्टी भी ऊपर उठ रही है।”
मंगल ग्रह के लिए हाल ही में हुए अभियान में मिट्टी के पर्याप्त सबूत और अन्य हाइड्रेटेड खनिजों के मिलने से पता चलता है कि चट्टानों में पानी की मौजूदगी से बदलाव हो रहा है।
मंगल बनने के बिल्कुल शुरुआती काल में जिसे नोआकियन युग भी कहते हैं, मंगल पर मौजूद अधिकांख मिट्टी चट्टानों में तब्दील हो गई थी।
इस शोध में मिलिकन और उनके सहयोगियों ने मंगल की सतह पर फैले लगभग 633 क्रेटर्स का सर्वेक्षण किया। इनमें 265 क्रेटरों में हाइड्रेटेड खनिज मिले हैं, जिनमें से अधिकांश मिट्टी के साम्य पाए गए।
अब तक मंगल ग्रह पर अधिकतर अनुसंधान रोवर्स के जिरए ही किए गए हैं, जिनसे मिले सबूतों के आधार पर मान लिया गया कि यह इलाके रहने योग्य नहीं हैं।
वैज्ञानिक बताते हैं, “मंगल के हाल के पर्यावरण को देखने के लिए हमने इन क्रेटर्स (गढ्ढों) की पहचान की है जो वहां के पर्यावरण का सबसे बेहतर उदाहरण हो सकते हैं।”
यह शोध ‘जर्नल ऑफ जियोफिजीकल रिसर्च: प्लेनेट्स’ में जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा।
Success Story
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक