Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तेलंगाना : मुख्यमंत्री के फार्महाउस में 5 दिवसीय यज्ञ शुरू

Published

on

Loading

हैदराबाद| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के फार्महाउस पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पांच दिवसीय ‘आयुथ चंडी महा यगम’ शुरू हुआ। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश व पांच अन्य राज्यों से पहुंचे पंडित-पुजारियों ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद 108 हवनकुंडों के आसपास मंत्रोच्चारण शुरू किया।

हैदराबाद के करीब मेडक जिले के एर्रवाल्ली में स्थित 120 एकड़ में फैले फार्महाउस में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यह यज्ञ विश्व शांति व जनहित के लिए कराया जा रहा है।

चार वर्षो तक तेलंगाना आंदोलन की अगुवाई करने वाले के.सी. आर ने संकल्प लिया था कि अगर तेलंगाना को पृथक राज्य का दर्जा मिला, तो वह एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कराएंगे।

इस यज्ञ में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, तमिलनाडु व महाराष्ट्र के राज्यपाल, आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, केंद्र व राज्य मंत्रियों, सांसदों, सर्वोच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों व अन्य वीवीआईपी लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

आयोजन स्थल के आसपास 3,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पांच किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

यज्ञ के दौरान रोजाना 5,000 लोगों को प्रसाद व भोज कराने की व्यवस्था की गई है।

कहा गया है कि मुख्यमंत्री इस यज्ञ पर छह-सात करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending