Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

डीडीसीए का भ्रष्टाचार सामने लाना चाहता हूं : कीर्ति

Published

on

डीडीसीए विवाद, अरविंद केजरीवाल, वित्‍त मंत्री अरूण जेटली, भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को संदेह के घेरे में लाने की वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित किए गए सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि वह इस क्रिकेट निकाय में व्याप्त भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करना चाहते हैं। दरभंगा से भाजपा सांसद कीर्ति ने यहां संवाददाताओं को बताया, “मैंने कुछ भी पार्टी के खिलाफ नहीं किया है। मैं उन लोगों को बेनकाब करना चाहता हूं, जो डीडीसीए में भ्रष्टाचारी हैं।”

उन्होंने कहा, “मैंने तात्कालिक अध्यक्ष के सामने बहुत सी चीजें (भ्रष्टाचार मुद्दे पर) रखी थीं, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा।”

उन्होंने ने डीडीसीए भ्रष्टाचार मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली की सीधी संलिप्तता का आरोप लगाने से भी इंकार किया। जेटली 2013 तक कुल 13 वर्षो तक डीडीएसए के अध्यक्ष चुके हैं।

कीर्ति ने कहा, “आप बार बार अरुण जेटली का नाम क्यों ले रहे हैं? वह मेरे नेता हैं और आज उनका जन्मदिन है। मैं सिर्फ डीडीसीए में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में बात कर रहा हूं।”

उन्होंने ने कहा, “सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (एसफआईओ) की रिपोर्ट है कि हम डीडीसीए से कई बार दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कह चुके हैं, लेकिन कुछ ही कागजात उपलब्ध कराए गए हैं।”

कीर्ति ने क्रिकेट निकाय में निजी तौर पर एक जांच कराने का दावा करते हुए कहा, “मैं केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बताना चाहूंगा कि मैं पहले ही जांच कर चुका हूं। यह खेलों से भ्रष्टाचार को समाप्त करने का एक प्रयास मात्र है।”

कीर्ति ने कहा कि उन्होंने भाजपा के लिए वर्षो तक ‘निष्ठापूर्वक’ काम किया और इससे ‘बहुत से लोगों को ईष्र्या होती है।’

उन्होंने उन भाजपा नेताओं को भी आड़े हाथों लिया, जिन्होंने उन पर कांग्रेस नेताओं के इशारे पर संसद में इस मुद्दे पर बोलने का आरोप लगाया और इसे लेकर उनकी आलोचना की।

कीर्ति ने एक ट्वीट में लिखा, “मुझ पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिशा-निर्देश पर बोलने का आरोप लगाना अध्यक्ष की भूमिका पर चोट करना है। कौन बोलेगा, इस फैसला अध्यक्ष लेता है।”

उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि डीडीसीए से जुड़े मामलों में बहुत बड़ी वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से मदद करने का अनुरोध किया।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending