Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आतंकवादी वायुसेना के साजो-सामान नष्ट नहीं कर पाए : गृहसचिव

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 3 जनवरी home secy| केंद्रीय गृहसचिव राजीव महर्षि ने रविवार को कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा समय पर की गई कार्रवाई के कारण पंजाब के पठानकोट के निकट स्थित वायुसेना अड्डे में घुसे आतंकवादी वायुसेना के साजो-सामान नष्ट नहीं कर पाए।

महर्षि ने यहां मीडिया से कहा, “त्वरित कार्रवाई के कारण आतंकवादी अपने इच्छित लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए, बल्कि उन्हें पेड़ों-झाड़ियों के एक घने इलाके में घेर लिया गया।”

उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को हुए हमले से पहले ही पठानकोट के निकट वायुसेना अड्डे सहित आसपास के इलाके में अलर्ट जारी कर दिया था।

महर्षि ने कहा कि सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों और सरकारी कार्यालयों को संभावित आतंकवादी हमले के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था और उन आतंकवादियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए थे, जिन्होंने इसके पहले एक टैक्सी चालक की हत्या कर दी थी।

उन्होंने कहा कि शनिवार को घंटों चली मुठभेड़ के बाद चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था। “यह पता नहीं चल पाया था कि वहां अन्य आतंकवादी भी हैं या नहीं।”

महर्षि ने कहा कि लेकिन रविवार सुबह दो अतिरिक्त आतंकवादियों के बारे में पता चला। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी उनके साथ मुठभेड़ में जुटे हुए हैं। “इन दोनों को भी मार गिराया जाएगा।”

महर्षि के अनुसार, आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में वायुसेना के छह जवान शहीद हो गए और आठ अन्य घायल हो गए। रविवार सुबह एनएसजी का एक अधिकारी शहीद हो गया और उसके पांच अन्य साथी घायल हो गए।

गृहसचिव ने कहा, “सक्रिय खुफिया सूचना और सुरक्षा बलों, खासतौर से वायुसेना, द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण हम वायुसेना के साजो-सामान को नष्ट होने से बचाने में कामयाब रहे।”

उन्होंने कहा, “इस तरह आतंकवादियों का मुख्य मकसद कामयाब नहीं हो पाया।”

नेशनल

दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया है। रिया ने विज्ञापन के जरिए लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया। हाइबॉक्स ऐप से जुड़े मामले में 500 करोड़ के घोटले का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड सिवाराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसने नवंबर 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी। जिसके बाद फरवरी 2024 में हाइबॉक्स ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप के माध्यम से करीब 30 हजार लोगों के साथ ठगी की गई है। इस घोटले में कई मशहूर सितारे और हाई-प्रोफाइल यूट्यूबर भी शामिल बताए जा रहे हैं।

हाइबॉक्स क्या होता है

हाइबॉक्स ऐप को एक निवेश योजना के तौर पर प्रमोट किया गया है। इस ऐप में साइन अप करके पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं। इस ऐप के माध्यम से एक से पांच फीसदी तक ब्याज देने का दावा किया जाता है। यह ऐप एक महीने में 30-90 फीसदी तक का रिर्टन देने का भी आश्वासन देता है। इस ऐप ने शुरऊ में रिटर्न दिया। लेकिन बाद में जुलाई 2024 में इस ऐप में टेक्निकल गड़बड़ी और लीगल वैलिडिटी का हवाला देकर पेमेंट रोक दी गई।

Continue Reading

Trending