Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डकार रैली का दूसरा चरण लोएब ने जीता

Published

on

Loading

ब्यूनस आयर्स। विश्व रैली के नौ बार विजेता रहे सेबेस्टियन लोएब ने सोमवार को 2016 डकार रैली का दूसरा चरण जीत लिया। फ्रांस के 41 वर्षीय लोएब इस रैली में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। जीत पर खुशी जताते हुए लोएब ने कहा, “एक अच्छी खबर मिली है। मुझे हालांकि ऐसा होने का भरोसा नहीं था। मैं बीच में मिट्टी में फंस गया था, लेकिन भाग्यवश बाहर निकल आया। मैं दो मिनट तक फंसा रहा और उस समय मुझे यकीन नहीं था कि मैं इस तरह जीत हासिल करूंगा।”

लोएब ने कहा, “आखिरकार मैं निकलने में कामयाब रहा और पूरी ताकत से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की।” अर्जेटीना से शुरू हुई 5,000 किलोमीटर की इस रैली का समापन बोलीविया से होते हुए 16 जनवरी को रोसाएरो में होगा। इससे पहले डकार कार रैली के पहले दिन ही अर्जेटीना के शहर एरेर्साइफेस के पास हुए हादसे में पांच बच्चों सहित 13 दर्शक घायल हो गए थे। हादसा उस वक्त हुआ जब चीनी ड्राइवर गुओ मेलिंग की कार इनसे टकरा गई। उसके बाद सोमवार तक के लिए रैली स्थगित कर दी गई थी।  मौजूदा संस्करण की मुख्य रेस से पूर्व रविवार को हुई प्रारंभिक रेस में पदार्पण करने वाली चीन की महिला चालक गुओ मीलिंग की कार (नं. 360) 6.6 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मार्ग से भटक गई और 13 दर्शकों को घायल कर बैठी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending