Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

आकाशगंगाओं में 5 सुपर साइज तारों की खोज

Published

on

Loading

वाशिंगटन| अमेरिका की अंतरिक्ष एंजेसी नासा ने हबल और स्पिट्जर टेलीस्कोप के अभिलेखीय आंकड़ों की सहायता से अन्य आकाशगंगा में पहली बार सुपर स्टार ‘एटा केरिने’ के जुड़वा तारों की खोज की है। ‘एटा केरिने’ सबसे चमकीली और बड़े पैमाने की तारकीय प्रणाली है, जो 19वीं सदी के मध्य खोजी गई थी। अब नासा ने इसी के स्वरूप की खोज की है।

करीब सात हजार पांच सौ प्रकाश वर्ष की दूरी के दक्षिणी तारामंडल में स्थित एटा कैरिने सूर्य से पांच करोड़ गुना अधिक प्रकाशमय है।

इस अध्ययन के मुख्य शोधार्थी और नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के वैज्ञानिक रुबाब खान ने बताया, “सबसे विशाल सितारे हमेशा दुर्लभ होते हैं, लेकिन यह अपनी मेजबान आकाशगंगाओं पर जबरदस्त प्रभाव डालते हैं।”

उच्च द्रव्यमान के सितारों के अध्ययन के अनुसार, एटा कैरिने का खगोलीय मापदंड अनोखा है। वह 1840 के दशक में हुए विस्फोट के बाद अस्तित्व में आया था।

खान ने एक प्रकार का ऑप्टिकल और अवरक्त फिंगरप्रिंट विकसित किया है, जो जुड़वां एटा कैरिने की पहचान कर सकता है।

वर्ष 2015 के सर्वेक्षण का आकलन करते हुए वैज्ञानिकों को इस दल ने एम83 नामक आकाशगंगा में दो प्रकार के जुड़वां एटा कैरिने तारों की खोज की है।

आगे के अध्ययनों में खगोलविदों इनके भौतिक गुणों का अच्छे से निर्धारण करेंगे।

यह शोध पत्रिका ‘एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स’ में प्रकाशित किया गया है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending