Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आदित्य बिड़ला ग्रुप ने पेश की वैश्विक मार्केटिंग अभियान की योजना

Published

on

Loading

नोएडा| बिड़ला सेल्युलोस ने कपड़ा उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए लिवा एक्रिडेटेड पार्टनर्स फोरम (एलएपीएफ) नामक खास योजना शुरू की है। इस योजना के तहत कंपनी एक संयुक्त मार्केटिंग अभियान शुरू कर रह रही है, ताकि उसके व्यावसायिक सहयोगी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ा सकें। इस संबंध में गुरुवार को यहां ‘एलएपीएफ कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य प्रमुख महिला परिधान निर्यातकों और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स तक सीधे पहुंच बनाने में मदद करना है। फैब्रिक उद्योग में प्रमुख प्रतिभाओं को एकजुट करने के लिए एलएपीएफ की शुरुआत के बाद, बिड़ला सेल्युलोस ने ‘जी. मफतलाल’, ‘मरकरी’, ‘करुणा टेक्सटाइल्स’, ‘स्वर्ण टेक्सटाइल्स’, ‘एमआई इंडस्ट्रीज’, ‘वीएसएम’ जैसी प्रमुख कंपनियों को अपने 250 से अधिक सहयोगियों में शामिल किया है।

बिड़ला सेल्युलोस के मार्केटिंग एवं बिजनेस डेवलपमेंट विभाग के अध्यक्ष मनोहर सैमुअल ने कहा कि, “हम एलएपीएफ साझेदारों को डिजाइन डेवलपमेंट व तकनीक के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके उत्पादों के प्रचार में मदद करेंगे।” कंपनी ने एलएपीएफ सहयोगियों और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स को भारत में कपड़ा उद्योग की राजधानी दिल्ली एनसीआर में एक मंच पर आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सोसायटी ऑफ नोएडा एपेरल एक्सपर्ट क्लस्टर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किया गया था।

इस अवसर पर लगभग 40 एलएपीएफ साझेदारों ने 160 कपड़ा निर्यातकों के साथ अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स जैसे कि ‘मार्क्‍स एंड स्पेंसर’, ‘मेसीस’ और ‘गैप’ के अलावा ‘शाही एक्सपोर्टस’, ‘ओरिएंट क्राफ्ट’, ‘पर्ल ग्लोबल’ और ‘रिचा एंड कंपनी’ के समक्ष फैब्रिक्स में अपनी नवीनताओं का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रमुख खरीददार कंपनियां जैसे ‘ट्रिबर्ग’, ‘इंपल्स’, ‘लि फंग’ और ‘अस्मारा’ सहित ‘बीबा’ और ‘आईटीसी’ जैसे घरेलू ब्रांड्स भी उपस्थित थे। कॉनक्लेव में ‘लिवा स्प्रिंग समर 2016’ के कलेक्शन भी पेश किए गए। लिवा मान्यताप्राप्त साझेदार बिड़ला सेल्युलोस के साथ मिलकर कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। हाल ही में लिवा ने अपना ध्यान फैशन और डिजाइनर समूह पर भी केंद्रित करते हुए एक राष्ट्रीय स्तर की डिजाइनर प्रतियोगिता लिवा प्रोटेगे का आयोजन किया था, जो उभरते डिजाइनरों को दुनिया के सामने लाती है।

नेशनल

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।

कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

Continue Reading

Trending