Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

‘पाकिस्तान, भारत के बीच संवाद जारी रहे’

Published

on

Loading

इस्लामाबद| भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच नए कार्यक्रम के अनुसार इसी महीने प्रस्तावित बैठक के मद्देनजर दोनों देशों को अपने बीच संवाद के रास्ते खुले रखने चाहिए, ताकि आतंकवाद पर शांति की जीत हो सके। द न्यूज इंटरनेशनल के संपादकीय में कहा गया है, “यह एक सर्वविदित तथ्य है कि सरहद के दोनों पार ऐसे तत्व हैं जो दोनों देशों के बीच शांति बाधित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।”

अखबार ने कहा है कि इसलिए जरूरी है कि दोनों ही देशों के नेता ऐसे तत्वों पर लगाम लगाएं। बदकिस्मती से पठानकोट हमले के कारण दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली को झटका लगा है और भारत एक बार फिर दुश्मनी और कट्टरता की तरफ लौटने लगा है।

संपादकीय में कहा गया है कि विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ हफ्ते पहले हुई पाकिस्तान यात्रा से दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक अविश्वास कम होता दिखाई पड़ रहा था। लेकिन एक बार फिर दोनों देशों के बीच विश्वास का पुल टूटता दिखाई पड़ रहा है।

अखबार ने कहा है कि भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के बयानों ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच कटुता बढ़ाने का काम किया है। “पर्रिकर ने पिछले साल भी बेहद आक्रमक टिप्पणियां की थी। उन्होंने पाकिस्तान को कार्रवाई नहीं करने पर एक साल में अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।”

अखबार ने कहा है कि पाकिस्तान के विशेष जांच दल को पठानकोट दौरे की अनुमति देने से भी इंकार किया गया है। इसके बाद एसआईटी के पास यह विकल्प बचता है कि या तो वह नई दिल्ली का दौरा करे, जैसा कि भारत चाहता है, या फिर पाकिस्तान अतिरिक्त सबूत की मांग करे और नई दिल्ली उसे उपलब्ध कराए।

अखबार ने यह भी कहा है कि भारत ने हुर्रियत नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस हफ्ते पाकिस्तान में आयोजित कश्मीर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यात्रा दस्तावेज जारी करने से भी इंकार कर दिया है, और अब यह सम्मेलन भी स्थगित हो गया है।

संपादकीय में लिखा गया है कि भारतीय सीमा सुरक्षा बल सरहद पर लेजर की दीवार भी खड़ा करने वाला है, जो राडार की तरह काम करती है।लेकिन फिल्हाल खिड़कियां खुली हुई हैं। उन्हें हर हाल में खुला रखा जाना चाहिए, इस महीने तय कार्यक्रम के अनुसार विदेश सचिवों की मुलाकात के जरिए, ताकि आतंकवाद पर शांति की जीत हो सके।

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending