Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘ऑस्कर्स’ विवाद पर जेडा पिंकेट ने अकादमी अध्यक्ष का जताया आभार

Published

on

Loading

लॉस एंजेलिस| 2016 ऑस्कर्स नामांकन सूची में विविधता की कमी और इसमें अश्वेत लोगों की प्रतिभा को नजरअंदाज करने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करने के बाद अभिनेत्री जेडा पिंकेट स्मिथ ने अकादमी अध्यक्ष द्वारा इस मामले में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। वेबसाइट  की रिपोर्ट के मुताबिक, जेडा ने ट्विटर पर लिखा, “इस मुद्दे पर इतनी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए मैं अकादमी और खासतौर पर शेरिल बून आइसैक्स के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहती हूं। भविष्य में स्थिति में सुधार का इंतजार है।”

अभिनेत्री ने लगातार दूसरे साल चार अभिनय वर्गो में केवल श्वेत कलाकारों को ही नामित करने के लिए अकादमी की निंदा करते हुए फेसबुक और ट्विटर पर लिखा था, “ऑस्कर्स में अश्वेतों को अवार्ड देने और मनोरंजन के लिए बुलाया जाता है, लेकिन हमें बतौर कलाकार अपनी उपलब्धियों के लिए कम ही चुना जाता है।”

उन्होंने साथ ही लिखा था, “हम जैसी इजाजत देंगे, लोग हमारे साथ वैसा ही आचरण करेंगे। गहरी निराशा के बीच भी सम्मान के साथ।” कई प्रतिभाशाली अश्वेत कलाकारों को उनकी प्रतिभा के लिए सराहना मिलने के बावजूद उन्हें नामांकन में जगह नहीं दी गई। स्मिथ के पति विल स्मिथ का भी ‘कॉनकशन’ में निभाए किरदार के लिए नामांकन नहीं किया गया। आइसैक्स ने इससे पूर्व 2016 ऑस्कर्स नामांकन को लेकर हो रही निंदा का जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि अकादमी अपने सदस्यों में बदलाव के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएगी। 88वें ‘अकादमी अवॉर्ड्स’ 28 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे।

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending