Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ अवस्थी पहुंचे इफको की आंवला इकाई

Published

on

Loading

विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इंडियन फाॅरमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को इफको की आंवला इकाई पहुंचे।
डॉ अवस्थी संयंत्र परिसर में स्थित हैलीपैड पर निजी विमान से उतरें। साथ में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा अवस्थी भी रही। आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी हैलीपैड पर प्रबंध निदेशक महोदय एवं उनकी पत्नी का बुके देकर स्वागत किया । हैलिपैड से कडी सुरक्षा के बीच प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी सीधे पाॅलपोथन नगर टाउनषिप के गेस्ट हाउस में पहुंचें। जहां इफको के वरिष्ठ अधिकारी पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया। तीन दिवसीय दौरे पर आंवला आ रहे डॉ अवस्थी आंवला इकाई में बाॅयो फर्टिलाइजर प्लांट एवं एनर्जी सेविंग प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया,  इसी के साथ वर्मीकम्पोस्ट एवं जलहरिया प्रोजेक्ट की प्रगति का अवलोकन भी किया। इसके अलावा प्लांट एरिया नवनिर्मित प्रवेष द्वार और मार्केटिंग गैलेरी का उदघाटन किया।
उदय शंकर इफको आंवला के नवनिर्वाचित यूनियन एवं आॅफिसर्स एसोसिएषन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। शाम को परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। सपत्नीक उनके इस दौरे को इस बार बेहद खास माना जा रहा है। वे परिसर में तैयार किए गए सहकारिता उद्यान को भी इपफकों के लोगों को समर्पित करेंगे। इस दौरे पर श्रीमती रेखा अवस्थी भी इफको परिवार की महिलाओं और बच्चों से आत्मीय मुलाकात करेंगी।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending