Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इंफाल पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पर लगे आरोप नकारे

Published

on

Loading

इंफाल| इंफाल के पुलिस अधीक्षक अकोईजाम झलजीत ने बुधवार देर शाम हेड कांस्टेबल थौनाऊजम हेरोजीत के उन आरोपों को नकार दिया, जिसके अनुसार उन्होंने ही एक निहत्थे पूर्व उग्रवादी को मारने का आदेश दिया था। पुलिस अधीक्षक ने एक बयान में कहा, “मैं मुझ पर हेरोजीत द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करता हूं। वे निराधार, मनगढ़ंत और उकसावे से प्रेरित हैं। मैं फिलहाल इस बारे में आगे कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, क्योंकि मामला विचाराधीन है।”

वहीं, नई दिल्ली से यहां तुलिहाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचने के बाद अचानक ‘लापता’ हुए हेरोजीत ने इंफाल फ्री प्रेस के एक संवाददाता से अपने ‘सुरक्षित व भले-चंगे’ होने की पुष्टि की।

हेरोजीत द्वारा इंफाल पुलिस अधीक्षक पर पूर्व उग्रवादी छुंगखाम संजीत को मार गिराने का आदेश देने का आरोप लगाए जाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पूर्व उग्रवादी छुंगखाम संजीत ने उग्रवाद से नाता तोड़ लिया था। आरोप है कि उसे 23 जुलाई, 2009 को इंफाल में बी.टी. रोड स्थित एक केमिस्ट की दुकान में घेर लिया गया और उसके कुछ मिनटों बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसका शव बाहर निकाला।

पुलिस ने मीडिया को बताया था कि वह एक मुठभेड़ में मारा गया। मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का आरोप था कि हेड कांस्टेबल हेरोजीत ने संजीत को मारा।

हेरोजीत ने बाद में कहा कि उन्होंने ऐसा अपने वरिष्ठ अधिकारी झलजीत के आदेश पर किया।

उत्तर प्रदेश

VIDEO : संभल में भड़की हिंसा, आग की चपेट में शहर

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending