Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पीआईए की उड़ाने रद्द

Published

on

Loading

PIAइस्लामाबाद| कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बुधवार को पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) की सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान के अखबार डॉन के ऑनलाइन संस्करण के मुताबिक लिखा है कि कर्मचारियों ने सरकार द्वारा पीआईए में छह माह के लिए आवश्यक सेवा (रखरखाव) अधिनियम, 1952 लागू करने के विरोध में दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा है।

कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, लाहौर के आलम इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा और पेशावर के बाचा खान अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूद पीआईए के प्रतिनिधियों ने इस बुधवार को विमानों के रद्द होने की पुष्टि की है।

पीआई के लाहौर हवाईअड्डे के प्रतिनिधि ने बताया, “पीआईए की सभी उड़ानें अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई हैं।” उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ पीआईए विमान बुधवार सुबह लाहौर हवाईअड्डे पर उतरे इसके लिए निजी संस्थानों के कर्मचारियों की मदद ली गई थी।

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के प्रवक्ता परवेज जॉर्ज ने कहा है कि अधिकारियों ने निजी विमानन कंपनी एयरब्लू को अतिरिक्त उड़ानें संचालित करने का अनुरोध किया है। अधिकारी ने बताया कि दो पीआईए कर्मचारियों की सुरक्षा बलों से मुठभेड़ के दौरान मौत होने की खबर मंगलवार को फैलने के बाद देश भर में पीआईए का संचालन बंद किया जाने लगा।

नेशनल एसेंबली ने 21 जनवरी को छह विधेयक पारित किए थे, जिसमें राष्ट्रीय विमान सेवा के निजीकरण का विधेयक भी शामिल था। विधेयक के मुताबिक कंपनी को पब्लिक लिमिटेड कंपनी में तब्दील किया जाएगा, जिसका नाम पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस कंपनी लिमिटेड होगा। सरकार पीआईए को दो कंपनियों में विभाजित करना और इसका मुख्य कारोबार एक वैश्विक विमानन कंपनी को बेचना चाहती है, जिसका तीव्र विरोध हो रहा है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।

जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।

Continue Reading

Trending