Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सुपर सीरीज फाइनल्स : सेमीफाइनल में हारीं सायना

Published

on

Loading

दुबई| देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल मैच में शनिवार को हार गईं। ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता चौथी विश्व वरीयता प्राप्त सायना को नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई त्जी युंग ने 21-11, 13-21,9-21 से हराया। सायना ने हालांकि युंग को 55 मिनट तक संघर्ष करने पर मजबूर किया।

हमदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए मैच में सायना ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम एकतरफा मुकाबले में जीत लिया। सायना शुरू से बढ़त हासिल करने में कामयाब रहीं और युंग को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। दूसरे गेम की शुरुआत भी सायना ने बढ़त के साथ की, लेकिन युंग ने अचानक यू टर्न लेते हुए लगातार नौ अंक हासिल कर सायना को बैकफुट पर धकेल दिया।

दूसरे गेम में सायना संघर्ष कर स्कोर 12-12 से बराबरी पर लाने में सफल रहीं, लेकिन इसके बाद युंग ने सिर्फ एक अंक गंवाते हुए जीत हासिल कर ली और मैच में बराबरी पर पहुंच गईं। एक बार वापसी करने के बाद युंग ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तीसरे और निर्णायक गेम में सायना को एकतरफा मुकाबले में मात देकर मैच अपने नाम कर लिया। युंग के खिलाफ सायना का यह नौवां मैच था, जिसमें उनका जीत-हार रिकॉर्ड 5-4 का रहा। शनिवार को ही पुरुष एकल वर्ग में भारत के किदांबी श्रीकांत दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त चेन लोंग से भिड़ेंगे।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending