Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

भगवान की लीलाओं को कोई समझ नहीं पाएगा

Published

on

Loading

हम संसार में किसी को देखते हैं तो अच्‍छा लगेगा या तो खराब लगेगा या तो कॉमन लगेगा, बस। किसी के दस, बीस, पचास सिर, और हाथ और पैर नहीं दिखाई पड़ेंगे। अरे ये क्‍या शरीर का चमत्‍कार है ठाकुर जी का? ये तो शरीर का हाल है और लीलाओं में घुसोगे तब तो पागल ही हो जाओगे। कुछ समझ में नहीं आयेगा। सीता के वियोग में रो रहे हैं, सर्वव्‍यापक हैं। हाँ। और रो रहे हैं। हाँ। वाह! क्‍या कमाल है। सर्वव्‍यापक, रावण के हृदय में भी हैं और सर्वव्‍यापक भी हैं और पता नहीं हैं कहाँ हैं सीता? उधर से निकले भगवान् शंकर पार्वती। तो-

मन ही मन प्रणाम शिव कीना।

हाँ, ठीक हैं, वो तो करना ही चाहिये उनके अंश हैं शंकर जी। पार्वती का दिमाग खराब हो गया और सुनो। ये पार्वती कोई तुम्‍हारे पड़ोस की हाई स्‍कूल पास लड़की है क्‍या जो दिमाग खराब हो गया? अरे ये तो भगवान् शंकर की ह्लादिनी शक्ति हैं। इनका कैसे दिमाग खराब होगा? अरे मेरा देखा हुआ है। क्‍यों खराब हो गया? ये शंकर जी ने प्रणाम क्‍यों किया? इनसे बड़ा कौन है?

शंकर जगत वन्‍द्य जगदीसा। सुर नर मुनि सब नावत सीसा।।

तिन नृप सुतहिं कीन्‍ह परनामा। कहि सच्चिदानन्‍द परधामा।।

 

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending