Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

श्रीकृष्ण के तीन अभिन्न स्वरूप हैं

Published

on

Loading

प्रवचन- 49

गोपालांगणकर्दमे विहरसे विप्राध्‍वरे लज्‍ जसे

ब्रूषे गोसुतहुंकृतैः स्‍तुतिपदैर्मौनं विधत्‍से सताम् ।

दास्‍यं गोकुलकामिनीषु कुरुषे स्‍वाम्‍यं न दत्‍त्‍तात्‍मसु

जाने कृष्‍ण त्‍वदीय पादयुगलं प्रेमैकलभ्‍यं परम् ।।

वसुदेव सुतं देवं कंसचाणूर मर्दनम् ।

देवकी परमानन्‍दं कृष्‍णं वन्‍दे जगद् गुरुम् ।।

नमः कमलनाभाय नमः कमलमालिने।

नमः कमलपादाय नमस्‍तं कमलेक्षण।।

यो ब्रह्माणं विदधाति पूर्वं यो वै वेदांश्र्च प्रहिणोति तस्‍मै।

तँ ह देवमात्‍मबुद्धिप्रकाशं मुमुक्षुर्वै शरणमहं प्रपद्ये।।

अनन्‍तसौन्‍दर्य माधुर्य सौशील्य सौकुमार्य सुधासिन्‍धु बलबन्‍धु तत्त्वजिज्ञासु जीवात्‍माओ! नियमानुसार थोड़ी देर भगवन्‍नाम संकीर्तन कर लीजिये, पश्चात विषय प्रारम्भ होगा।

।। भजो गिरिधर गोविन्‍द गोपाला।।

।। आनन्दकन्द श्रीकृष्णचन्द की जय।।

अब आप लोग सावधान हो जायें। ‘मैं’ कौन? ‘मेरा’ कौन? इन दोनों प्रश्‍नों के समाधान में अब तक आप लोगों को बताया गया कि कोई एक परात्पर तत्व है जिसके अनन्त नाम, अनन्त रूप, अनन्त गुण, अनन्‍त लीलायें, अनन्त शक्तियाँ, अनन्त धाम हैं। जिसे श्रीकृष्ण ऐसा कहा जाता है, उन श्रीकृष्‍ण के तीन अभिन्न स्वरूप हैं

वदन्ति तत्तत्त्‍वविदस्तत्त्‍वं यज्‍ ज्ञानद्वयम् ।

ब्रह्मेति परमात्‍मेति भगवानिति शब्‍द्यते।।

(भाग. 1-2-11)

Success Story

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending