Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

छग : मुख्यमंत्री ने राजिम कुंभ व अन्य मेलों की बधाई दी

Published

on

छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, माघ पूर्णिमा, राजिम कुंभ व अन्य मेलों की बधाई, शिवरीनारायण के वार्षिक मेलों की सफलता

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने माघ पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार से शुरू हुए राजिम, सिरपुर और शिवरीनारायण के वार्षिक मेलों की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि सामाजिक समरसता पर आधारित ये परंपरागत धार्मिक आयोजन छत्तीसगढ़ की हजारों वर्ष पुरानी सांस्कृतिक विशेषता को प्रकट करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र संगम पर माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम मेले को उसकी गरिमा के अनुरूप राज्य सरकार ने जनता के सहयोग से राजिम कुंभ के रूप में पहचान दिलाई है।

उन्होंने कहा कि महानदी के किनारे सिरपुर के मंदिर और बौद्ध स्मारक छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर हैं, जहां आज से दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक इतिहास में महानदी, शिवनाथ और जोंक नदियों के संगम पर स्थित शिवरीनारायण की ख्याति एक पवित्र तीर्थ के रूप में देश और दुनिया में फैली हुई है। डॉ. सिंह ने इन धार्मिक मेलों में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को मेलों में हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending