साइंस
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भव्य विज्ञान पद यात्रा आयोजित
लखनऊ। 28 फरवरी जिसे पूरे भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर आंचलिक विज्ञान नगरी ने राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत (नासी), लोकल चैप्टर, उ.प्र. विज्ञान अकादमी (उपास) एवं भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के सहयोग से विज्ञान पद यात्रा का आयोजन किया। इस पद यात्रा में लगभग 20 स्कूलों व गैर सरकारी संगठनों के अधिकारियों, वैज्ञानिकों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को मिलाकर 700 से भी अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें प्राथमिक कक्षा से लेकर कालेज के बच्चे शामिल थे। बच्चे सुबह 8 बजे से ही विज्ञान नगरी में इकट्ठा होना शुरू हो गये थे। स्कूलों में परीक्षाओं तथा रविवार होने के बावजूद भी इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का भाग लेना उनमें पनप रहा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाता है तथा लोगों में बन रही वैज्ञानिक सोच का भी परिचायक है।
700 से भी अधिक लोगों ने पद यात्रा में भाग लिया
इस पद यात्रा को बायोटेक पार्क के भूतपूर्व सीईओ तथा वरिष्ठ सलाहकार डा.पी.के. सेठ, सीडीआरआई के भूतपूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं भटनागर सम्मान से सम्मानित डा.डी.एस. भाकुनी व उपास के वरिष्ठ अधिकारी एवं वैज्ञानिक डा. कमल राज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वैज्ञानिकों ने बच्चों में दिखे उत्साह की जमकर सराहना की तथा आशा जताई कि जल्द ही भारत की झोली में अनेक नोबल पुरस्कार आयेगें। उन्होंने बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया और विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में सीएसआईआर-आईआईटीआर के निदेशक डा. आलोक धवन द्वारा एक लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान दिया गया जिसका केन्द्र इन्नोवेशन अर्थात नवप्रवर्तन पर आधारित था। उन्होंने सर सी.वी. रमन का उल्लेख करते हुए कहा कि अनुसंधान करने के लिए आपको स्वतंत्र सोच की आवश्यकता होती है न कि उपकरणों की।
उन्होंने बताया कि विज्ञान एक कला ही है तथा इन्नावेशन विज्ञान को समझने का एक रूप है। जिसके अगले चरण में उत्पाद तथा इंटरप्राइजेज होते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी सभी इंद्रियाँ हमें प्रश्न पूँछने के लिए बाध्य करती हैं जो उनके आकार में भी दिखाई देता है इसलिए हमें हमेशा प्रश्न पूँछते रहना चाहिए तथा प्रश्न पूँछने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि जब आप प्रश्न पूँगे तभी तो उसका समाधान खोजने की कोशिश करेगें। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को डा0 आलोक धवन ने अच्छे अनुसंधानकर्ता होने के कुछ मोलिक गुण बताये जिसमें समझना, प्रश्न पूँछना, तर्क देना, जांच-परख करना आदि शामिल है। व्याख्यान के अंत में उन्होंने आईआईटीआर के पैटेन्ट किये हुए उपकरणों की जानकारी दी तथा नवप्रवर्तन से संबंधित 2 छोटी-छोटी मिल्में भी दिखाई। लगभग 150 विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान का लाभ उठाया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों एवं स्पर्धाओं के पुरस्कार एवं नवाचार प्रतियोगिता के पुरस्कार कल वितरित किये जायेगें।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया