Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र में किसानों से सीधा संवाद के लिए ग्राम सभाएं

Published

on

मध्य प्रदेश, किसानों से सीधे संवाद के लिए ग्राम सभाएं, 23 हजार ग्राम पंचायतों में किसान सभाएं शुरू

Loading

मध्य प्रदेश, किसानों से सीधे संवाद के लिए ग्राम सभाएं, 23 हजार ग्राम पंचायतों में किसान सभाएं शुरू

भोपाल| मध्य प्रदेश में किसानों को सरकार की योजनाओं का ब्योरा देने के साथ उनकी समस्याएं सुनने के मकसद से ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही हैं। यह सभाएं एक मार्च से शुरू हो गई है और यह सिलसिला 15 अप्रैल तक चलेगा। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि किसानों से सीधा संवाद करने के लिए, प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में किसान सभाएं शुरू की गई हैं। इन सभाओं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित खेती से जुड़ी आठ योजनाओं पर किसानों से चर्चा की जा रही है। किसान सभा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विशेषताओं और उपयोगिता की जानकारी दी जाएगी। उन्हें इस योजना को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। इसके अलावा, स्वाइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, मेरा खेत-मेरी माटी योजना पर चर्चा और उसकी समीक्षा की जाएगी।

प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में शुरू की गई हैं किसान सभाएं

कृषि वानिकी एवं कृषि उद्यानिकी को बढ़ावा देने पर भी संवाद होगा। खरीफ 2016 के लिए ग्राम पंचायतवार कृषि प्लान तैयार कर और जल-संरचनाओं के निर्माण पर भी किसानों से चर्चा होगी। बताया गया है कि किसान सभा के लिए हर जिले में एक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन सभाओं में कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, पशुपालन, मत्स्य-पालन, सहकारिता, जल-संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारी सहित कृषि विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जो किसानों को आवश्यक जानकारी देंगे। किसान सभा की अध्यक्षता के लिए जिलाधिकारी ग्राम पंचायत के प्रगतिशील किसान को नामजद करेंगे। किसान सभा में प्रभारी मंत्री सहित सभी स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

IANS News

धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजा शुभकामना

Published

on

Loading

मध्य प्रदेश। सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव समेत अन्य कई दिग्गजों ने धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामना संदेश भेजा है। धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू हो गई है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी।

आपने कहा हिंदुओं की बड़ी ताकत है बाबा बागेश्वर?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को। यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है। आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बेबाक अंदाज की सराहना करते हुए उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उनकी शुभकामनाएं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ हैं। उनकी कामना है कि धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सकुशल संपन्न हो।

Continue Reading

Trending