Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

एक्सपीडिशन 46 के अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटे, मंगल पर खोज जारी

Published

on

एक्सपीडिशन 46 के अंतरिक्ष यात्री, पृथ्वी पर लौटे, मंगल पर खोज जारी

Loading

एक्सपीडिशन 46 के अंतरिक्ष यात्री, पृथ्वी पर लौटे, मंगल पर खोज जारी

वाशिंगटन| मंगल ग्रह पर निकट भविष्य में इंसानों को भेजे जाने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में महत्वपूर्ण शोध के बाद अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली, मिखाइल कोर्निन्को और सेर्गेई वोल्कोव बुधवार को सही-सलामत पृथ्वी पर लौट आए। अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष यान कजाख्स्तान के दक्षिण-पूर्व में जेज्काजगान में उतरा। तीनों अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लैंड करने के तुरंत बाद फील्ड टेस्ट में शामिल हुए। अंतरिक्ष यात्री केली नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन(नासा) के जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र लौटने के बाद कार्यात्मक कार्य परीक्षण या टेस्ट करेंगे, जिसमें इस बात का पता लगाया जाएगा कि कम गुरुत्वाकर्षण वाले क्षेत्र में लंबे समय तक रहने के दौरान मानव शरीर किस प्रकार की प्रतिक्रियाएं देता है।

इस बीच, एक्सपीडिशन 47 के सदस्य नासा के टिम कोपरा, रॉस्कॉसमॉस के यूरी मेलेंचेंको और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के टिम पीक अंतरिक्ष स्टेशन पर अनुसंधान जारी रखेंगे। 18 मार्च को उनके साथ तीन अन्य सदस्य भी जुड़ेंगे, जिनमें नासा के अंतरिक्ष यात्री जेफ विलियम्स और रूस के अंतरिक्ष यात्री ओलेग स्क्रिपरोचका तथा एलेक्सी ओवचिनिन भी शामिल हैं। एक्सपीडिशन 46 के सदस्य केली तथा कोर्निन्को पिछले साल 27 मार्च को एक साल के मिशन पर अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे। केली ने अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिसे एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ने 16 अक्टूबर, 2015 बनाया था। नासा ने एक बयान में कहा, “एक साल लंबे अभियान के दौरान केली ने कई महत्वपूर्ण मिशनों को अंजाम दिया, जिसमें अंतरिक्ष में फल एवं सब्जियां उगाना भी शामिल है।” इस एक साल के अभियान के दौरान जिन मिशनों को अंजाम दिया गया, उससे नासा के सौर मिशन तथा मंगल ग्रह मिशन में मदद मिलने की उम्मीद है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending