साइंस
बिना चीरा लगाए निकाला गया लिवर का ट्यूमर
लखनऊ। लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल के डॉ. कर्नल के.जे. सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने लेप्रोस्कोपी पद्धति से गैस्ट्रोइंटेस्टेनियल सर्जरी में बड़ी सफलता हासिल की है। अपनी तरह का यह पहला सफल ऑपरेशन है, जिसमें अमाशय में चीरा लगाए बिना बड़ा ट्यूमर निकाला गया। चिकित्सक कर्नल के.जे. सिंह ने शनिवार को बताया कि 51 वर्षीय महिला को पिछले छह माह से उसके अमाशय में दर्द था। परीक्षण से पता चला कि उसके लिवर में बाईं ओर ट्यूमर है। दर्द का इलाज करने के लिए ट्यूमर का ऑपरेशन एवं ट्यूमर से प्रभावित लिवर को निकालना जरूरी था। उन्होंने कहा कि लिवर ऑपरेशन की स्थिति में सबसे बड़ी बाधा लगातार रक्तस्राव के दौरान रक्त की आपूर्ति बनाए रखना होता है। लेप्रोस्कोपी से ऑपरेशन करना एक जटिल कार्य है। डॉ. सिंह ने बताया कि बड़ी शल्यक्रिया एवं मशक्कत के बाद इस ऑपरेशन में सफलता हासिल हुई। दूरबीन द्वारा की गई इस प्रकार की शल्यक्रिया अपने आप में एक चुनौती थी। लेकिन परिणाम अच्छा मिला। मरीज को ऑपरेशन के बाद आनेवाली समस्याएं बहुत कम थीं।
उन्होंने बताया कि यह लेप्रोस्कोपी सर्जरी में विशिष्ट एनर्जी डिवाइसों व स्टेपलर्स का इस्तेमाल किया गया और लिवर का लगभग 15़12 सेंटीमीटर भाग हटाया गया। मध्य कमान अस्पताल के सेनानायक मेजर जनरल ए.के. हुड्डा ने जानकारी दी कि मरीज का स्वास्थ्य सुधार भी तेजी से हुआ। मरीज को तीसरे दिन ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मेजर जनरल हुड्डा ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में इस प्रकार की सर्जरी पहली बार की गई है। मध्य कमान के मेजर जनरल मेडिकल (एमजी मेड) मेजर जनरल एस. जौहरी ने कहा कि शरीर के नाजुक अंग से इतना बड़ा ट्यूमर निकालकर सशस्त्र सेनाओं के डक्टरों ने अपनी चिकित्सकीय दक्षता व कुशल प्रशिक्षण का उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस उपलब्धि के लिए मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बलवंत सिंह नेगी ने चिकित्सकीय दल के सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए इस सफलता के लिए बधाई दी।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख