नेशनल
जरूर देखें यह अद्भुत नजारा, इस हफ्ते होगी आसमान से आतिशबाजी की बारिश
इस हफ्ते आपको रात के आसमान में आतिशबाजी का नजारा देखने को मिल सकता है। 16 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच हर साल धरती एक धूमकेतु या कॉमेट की पूंछ के बीच से होकर गुजरती है। जब ऐसा होता है तो उस धूमकेतु के जो टुकडे धरती के वातावरण से रगड़ खाते हुए धरती की ओर गिरते हैं वे रगड़ की गर्मी से जल उठते हैं। इस दौरान धरती से देखने पर ऐसा लगता है जैसे आसमान में सैकड़ों फुलझडि़यां छूट रही हों।
इस संडे रहें तैयार
इस हफ्ते किस तारीख को और किस समय यह अद्भुत नजारा देखा जा सकेगा यह कहना तो मुश्किल है फिर भी वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि अगर आप 22 अप्रैल को सूरज निकलने से पहले एकदम सुबह इसे देखने की कोशिश करेंगे तो कामयाब होने की संभावना ज्यादा है। साइंस वेबसाइट अर्थस्काई के मुताबिक, इस दौरान प्रति घंटे 10 से 20 उल्कापिंड गिरते दिखाई दे सकते हैं। इसलिए इस रविवार को एकदम भोर में बाहर निकलिए।
कौन सी जगह है बेहतर
इसके लिए ऐसे स्थान का चुनाव कीजिए जहां कम रोशनी हो, आजहकल शहरों में इतनी लाइटें जलती हैं कि आसमान के तारे तक दिखाई नहीं देते। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि आपके आसपास ऊंची इमारतें भी ना हों। अगर गांव-देहात का रुख कर सकें तो और भी बेहतर।
दूरबीन वगैरह का इस्तेमाल ना करें
आपमें से बहुतेरों को लग रहा होगा कि दूरबीन या टेलिस्कोप से देंखेंगे तो यह नजारा ज्यादा बेहतर दिखाई देगा। लेकिन ऐसा मत करिएगा क्योंकि दूरबीन से देखने पर आपका व्यू सीमित हो जाएगा क्योंकि यह आतिशबाजी पूरे आसमान में कहीं भी हो सकती है और ऐसा करने पर इसके मिस होने के चांस ज्यादा हैं। इसलिए अपनी आंखों पर ही भरोसा करें।
कौन सा है यह धूमकेतु
पहले तो यह जान लें कि धूमकेतु या कॉमेट होता क्या है। धूमकेतु हमारे सौर मंडल में पत्थर, धूल और बर्फ के बने ऐसे ठोस पिंड हैं जो सूर्य की परिक्रमा करते रहते हैं। यह धूमकेतु थैचर नाम का है जिसकी खोज ए.ई. थैचर ने की थी। पिछली बार यह 1861 में धरती के नजदीक होकर गुजरा था।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश