Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अभी-अभीः इस दिन से सिर्फ कार्ड बनकर रह जाएगा आधार, नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल!

Published

on

आधार

Loading

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया पर आधार कार्ड के संबंध में खूब खबरें सुनने को मिली। खबर थी कि आपका आधार कार्ड सेफ नहीं है। दरअसल, एक न्यूज संस्थान ने डेमो दिखाकर यह खुलासा किया था कि आपका डेटा आसानी से चुराया जा सकता है। अब इसी के मद्देनजर आधार कार्ड की सेफ्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) इसमें कुछ जरूरी बदलाव करने जा रहा है।

आधार

यूआईडीएआई ने वर्चुअल आईडी की शुरुआत करने का फैसला किया है। माना जा रहा था कि वर्चुअल आईडी की शुरुआत 1 जून से हो जाएगी। लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ाकर एक जुलाई कर दी गई है। सरकार अब 1 जुलाई के बाद से वर्चुअल आईडी के इस्तेमाल पर जोर देगी। ऐसे में आप अपना आधार कार्ड शायद ही इस्तेमाल कर सके।

हालांकि, इसका ये मतलब नहीं है कि आपका आधार कार्ड बेकार हो जाएगा। इसका मतलब ये है कि अब आप शायद ही इसका इस्तेमाल कर सके क्योंकि अब ज्यादातर वर्चुअल आई का इस्तेमाल किया जाएगा। गौरतलब है कि वर्चुअल आईडी लोगों ने शायद ही कभी इस्तेमाल की है इसलिए आज हम इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि ये क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

ये होती है VID

आधार वर्चुअल आईडी एक तरह का टेंपररी नंबर है। यह 16 अंकों का नंबर होता है। सरल शब्दों में इसे आधार का क्लोन भी कहा जा सकता है। इसमें कुछ ही डिटेल होंगी। हर यूजर अपने आधार का वर्चुअल आईडी तैयार कर सकता है। अगर किसी जगह पर आपको आधार का इस्तेमाल करना अनिवार्य है तो आप वर्चुअल आईडी यूज कर सकते हैं।

UIDAI यूजर्स को हर आधार का एक वर्चुअल आईडी तैयार करने का मौका देगा। अगर किसी को कहीं अपने आधार की डिटेल देनी है तो वो 12 अंकों के आधार नंबर की जगह 16 अंकों का वर्चुअल आईडी दे सकता है। वर्चुअल आईडी जनरेट करना 1 जून से अनिवार्य हो जाएगा।

ऐसे जेनरेट कर सकते हैं VID?

आधार वर्चुअल आईडी को UIDAI के पोर्टल से जेनरेट किया जा सकता है। यह एक डिजिटल आईडी होगी। आधार होल्डर इसे कई बार जनरेट कर सकता है। मौजूदा समय में VID सिर्फ एक दिन के लिए ही वैलिड होती है।

इसका मतलब हुआ कि एक दिन बाद आधार होल्डर इस वर्चुअल आधार आईडी को फिर से जेनरेट कर सकता है। इसे सिर्फ UIDAI की वेबसाइट से ही जेनरेट किया जा सकता है।

ऐसे जनरेट करें अपनी VID

  • VID जेनरेट करने के लिए UIDAI के होमपेज पर जाएं
  • अब अपना आधार नंबर डालें. इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालें और SEND OTP पर क्लिक कर दें
  • जिस मोबाइल नंबर से आपका आधार रजिस्टर्ड होगा, वहीं आपको OTP भेजा जाएगा
  • OTP डालने के बाद आपको नई VID जनरेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा
  • जब यह जनरेट हो जाएगी तो आपके मोबाइल पर आपकी वर्चुअल आईडी भेज दी जाएगी. यानी 16 अंकों का नंबर आ जाएगा.

वर्चुअल आईडी से क्या होगा फायदा?

  • यह आपको सत्यापन के समय आधार नंबर को साझा नहीं करने का विकल्प देगी
  • वर्चुअल आईडी से नाम, पता और फोटोग्राफ जैसी कई चीजों का वेरिफिकेशन हो सकेगा
  • कोई यूजर जितनी चाहे, उतनी वर्चुअल आईडी जनरेट कर सकेगा
  • पुरानी आईडी अपने आप कैंसिल हो जाएगी
  • UIDAI के मुताबिक, अधिकृत एजेंसियों को आधार कार्ड होल्डर की ओर से वर्चुअल आईडी जनरेट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी

नेशनल

हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”

Published

on

Loading

राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.

इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.

उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”

हिंदू सोया हुआ है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

 

 

 

Continue Reading

Trending