Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

AAP बेवकूफों की फौज, वे पूरे दिन झूठ बोलते हैं: संदीप दीक्षित  

Published

on

Sandeep Dixit arvind kejriwal

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस में दिल्ली में गठबंधन को लेकर तकरार बढ़ता जा रहा है। अलका लांबा के कल दिल्ली की सभी 7 सीटों पर तैयारी करने के बयान के बाद मचा घमासान अभी थमा भी नहीं था कि दिल्ली की पूर्व CM दिवंगत शीला दीक्षित के बेटे व कांग्रेस के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित ने आप को बेवकूफों की पार्टी करार दे दिया है। उन्होंने अलका लांबा बचाव भी किया है।

आप बेवकूफों की फौज

संदीप दीक्षित ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘आम आदमी पार्टी तो बेवकूफों की फौज है… वे पूरे दिन झूठ बोलते हैं ब्लैकमेल करके जीते हैं। जो आदतन इस तरह के काम करने के लिए मजबूर हैं,उनका क्या कर सकते हैं। चुनाव के लिए आपको सभी सीटों पर तैयारी करनी पड़ती है।

अगर हमने नई दिल्ली सीट के लिए तैयारी की और गठबंधन के बाद चांदनी चौक सीट मिल गई, तो हम क्या करेंगे? वे बेवकूफ लोग हैं एक नंबर के। उन्हें न किसी चीज के समझ है। जो आदमी इतना धोखा देता है, उसे लगता है दुनिया उसे धोखा दे रही है। वह खुद धोखेबाज है। टायर फटने पर ऐसा जताते हैं, जैसे गोली चल गई हो।’

अलका का किया बचाव

संदीप ने अलका लांबा का बचाव करते हुए कहा कि कुछ समझो तो आप, तैयारी का क्या मतलब होता है। तैयारी का मतलब होता है कि हमने कैंडिडेट घोषित कर दिए। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि हमने कोई कैंडिडेट घोषित कर दिए। या उनके साथ गठबंधन हो गया है। दिक्कत क्या है न कि वे पूरे दिन झूठ में जीते हैं, झूठ ब्लैकमेल.. और कुछ नहीं है, आदत से जो आदमी इस तरीके का काम करता है उसको कोई क्या कह सकता है।

दिल्ली में हम खुद को सशक्त बनाएंगे

दीक्षित ने कहा कि हमने अपने आपको दिल्ली में सशक्त करने का प्लान बनाया है, तो हम तो सातों लोकसभा सीटों पर खुद को सशक्त करेंगे। 70 विधानसभा सीटों पर सशक्त करेंगे। अपने आपको चुनाव की तैयारी करने का क्या मतलब आपको उदाहरण देता हूं। हम नई दिल्ली सीट पर हैं, हमने तय किया कि हम नई दिल्ली पर लड़ेंगे, पता चला गठबंधन हुआ टीएमसी से हमको नई दिल्ली की जगह चांदनी चौक मिल गई, हमने तैयारी नहीं की फिर हम क्या करेंगे?

AAP पर ताबड़तोड़ हमले

दीक्षित ने आप पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए कहा कि जब हम तैयारी करेंगे तो जाहिर सी बात है कि सातों पर तैयारी होगी। अगर हम तैयारी करेंगे तभी तो दूसरी पार्टी की भी मदद करेंगे। क्या बताऊं आपको, कभी-कभी ऐसा लगता है कि ना किसी चीज की समझ है, न किसी और पर ट्रस्ट है।

दिक्कत क्या है, खुद जो आदमी इतना धोखा देता है दुनिया को, वो समझता है कि हर आदमी उसको धोखा देता है। वो हर शब्द में धोखा ही पढ़ता है क्योंकि वो खुद धोखेबाज है। एक प्रवृत्ति की बात होती है। जैसे कहा जाता है न कि जो बॉर्डर पर लोग लगते हैं, उनको अगर टायर भी फटता है तो ऐसा लगता है कि गोली चली है। इनकी वो प्रवृत्ति है।

खेल-कूद

IND VS AUS: शतक जड़कर नितीश रेड्डी ने तोड़ा 76 साल पुराना रिकॉर्ड, खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे नीतीश रेड्डी ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वे ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 76 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। नीतीश ने 21साल, 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सेंचुरी जड़ने का कमाल किया। उन्होंने दत्तू फडकर को पछाड़ा, जिन्होंने 1948 में एडिलेड में 22 साल 46 दिन की उम्र में टेस्ट सेंचुरी लगाई थी। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत के क्लब में भी एंट्री मारी।

नीतीश ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। नीतीश रेड्डी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे उस समय भारतीय टीम मैच में पीछे थी, लेकिन युवा ऑलराउंडर ने शानदार पारी खेलकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। नीतीश शेट्टी जिस वक्त अपना पहला टेस्ट शतक बना रहे थे उस वक्त उनके पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे। उनकी आंख से खुशी के आंसू छलक पड़े। शतक लगाने के बाद नीतीश रेड्डी ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन मनाया।

127 रन की पार्टनरशिप

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 474 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाए। फिर भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई, तो विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए।

रवींद्र जडेजा जब आउट हुए, तब भारत का स्कोर 221/7 रनों का था और टीम इंडिया पर फॉलोऑन खेलने का खतरा था। मगर, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप बनाई। इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को उस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला और मैच में वापसी कराई है।

Continue Reading

Trending