खेल-कूद
जब विराट कोहली ने स्पाइडरमैन को देखा लाइव, ट्वीट कर दी जानकारी
बेंगलुरू। आईपीएल के 11वें संस्करण में गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक मैच में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया। मैच में जीत दर्ज करने के साथ सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी आरसीबी के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के एक कैच ने। उन्होंने यह कैच ऐसे वक्त पकड़ा जब टीम को विकेट की सख्त जरूरत थी।
एबी डिविलियर्स के इस कैच को जिसने भी देखा, उसकी आंखें फटी रह गईं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने तो इस कैच की तुलना स्पाइडरमैन से कर डाली। विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए फोटो पोस्ट की और लिखा- ”आज मैंने स्पाइडर मैन को लाइव देखा।”
बता दें कि हैदराबाद ने टॉस जीतकर बेंगलुरू को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इस सीजन में अभी तक सबसे मजबूत माना जाने वाला हैदरबाद का गेंदबाजी आक्रमण एबी डिविलियर्स (69), मोइन अली (64), कोलिन डी ग्रांडहोम (40) की तूफानी पारियों के सामने बिखर गया और आरसीबी ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद तीन विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी।
हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान ही एबी ने यह अद्भुत कैच पकड़ा। यह शॉट हैदराबाद के बैट्समैन एलेक्स हेल्स ने खेला था, जिसके बाद वह 37 रन पर आउट हो गए।
देखिए वीडियो:
Ab de Villiers is not human. I repeat he is not human. pic.twitter.com/hz39X9pJJK
— Brandon Spence (@TheRealBSpence) 17 May 2018
मैच के बाद कैच की तारीफ करते हुए आरसीबी के कैप्टेन विराट कोहली ने कहा कि वह स्पाइडरमैन जैसा काम था। आम आदमी ऐसा नहीं कर सकते। मुझे लगा कि वह शॉट छक्का होगा, लेकिन वह अचानक उछले, जिसके बाद गेंद उनके हाथ में दिखाई दी।
Saw #SpiderMan Live today! ?@abdevilliers17#RCBvsSRH #IPL2018 pic.twitter.com/mUuGVKuTn4
— Virat Kohli (@imVkohli) 17 May 2018
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ