Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘मेक इन इंडिया’ सांस्कृतिक संध्या में आग दुर्भाग्यपूर्ण : आमिर

Published

on

'मेक इन इंडिया' सांस्कृतिक संध्या, आग दुर्भाग्यपूर्ण, सुपरस्टार आमिर खान

Loading

मुंबई| यहां मेक इन इंडिया सप्ताह समारोह में शिरकत करने आए लोगों में शामिल सुपरस्टार आमिर खान ने कहा कि समारोह मंच में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और सबसे अच्छी बात है कि इस समस्या का समाधान बहुत ही अच्छे तरीके से निकाला गया। आमिर ने इस घटना के संबंध में अपने फेसबुक पृष्ठ पर एक पोस्ट साझा किया। अभिनेता ने पोस्ट में लिखा, “चौपाटी में लाइव शो के दौरान आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन मुंबई पुलिस ने बहुत ही बेहतर तरीके से इसे सुलझाया। लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और किसी को भी नुकसान नहीं हुआ। इस पूरे कार्य के दौरान मुख्यमंत्री वहीं मौजूद थे।” बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि रविवार को गिरगांव चौपाटी तट पर भव्य समारोह में महाराष्ट्र के लोक नृत्य लावणी की प्रस्तुति के दौरान अचानक आग लग गई, लेकिन एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया। दुर्घटना की खबर मिलने के तुरंत बाद करीब 10 वाटर टैंकर और 14 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पहुंची। शो को बीच में रोका गया और मंच पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

इस समारोह में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, कैटरीना कैफ, विवेक ओबरॉय और श्रेयस तलपड़े भी उपस्थित थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रील देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ समारोह में उपस्थित थे। बीएमसी ने कहा कि इलेक्ट्रिक शॉट सर्किट होने के कारण यह घटना हुई होगी। मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि गहन जांच के आदेश दिए जाएंगे और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending